Team India: साल 2022 अब समाप्त हो चुका है. जोकि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए इतना अच्छा नहीं रहा. टीम इंडिया के प्रदर्शन में पिछले साल काफी ज़्यादा गिरावट देखने को मिली. आईसीसी टूर्नामेंट में ही नहीं बल्कि भारतीय टीम को द्विपक्षीय सीरीज़ में भी हार का सामना करना पड़ा. वहीं एशिया कप में भी भारत सुपर 4 में बाहर हो गई. भारत (Team India) के इस खराब प्रदर्शन के पीछे कई बड़ी वजह रही हैं. वहीं आज हम जानेंगे 2022 के 10 ऐसे बड़े विवादों के बारे में जिन्होनें भारतीय क्रिकेट को हिला कर रख दिया.
1) विराट कोहली बनाम बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच पिछले साल काफी ज़्यादा विवाद देखने को मिला था. विवाद विराट की कप्तानी को लेकर था. दरअसल, साल 2021 में विराट ने विश्वकप के बाद भारत की T20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे (Team India) की कप्तानी से भी हटा दिया. वहीं 15 जनवरी 2022 को विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया. ग़ौरतलब है कि इसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष और विराट कोहली के बीच काफी विवाद हुआ.
सौरव गांगुली का कहना था कि वनडे फॉर्मेट की कप्तानी को लेकर उनसे बात की गई थी और उसके बाद फैसला लिया गया था. लेकिन विराट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनसे कोई बात नहीं की गई थी.
2) रिद्धिमान साहा बनाम बोरिया मजूमदार
खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार को बीसीसीआई ने साल 2022 में दो साल के लिए बैन कर दिया है. मजूमदार पर भारत (Team India) के अनुभवी विकेटकीपर और गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को धमकी देने का आरोप था. ऋद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे.
इसमें साहा को एक पत्रकार ने धमकी दी थी. जिसका बाद में खुलासा हुआ कि वह पत्रकार बोरिया मजूमदार ही थे. दरअसल, बोरिया मजूमदार ने साहा का इंटरव्यू लेने के लिए उन्हें मेसेज कर धमकी दी थी. जिसके बाद जब उनकी चैट्स वायरल हुई तो बवाल कट गया.
3) रिद्धिमान साहा बनाम राहुल द्रविड़
भारतीय (Team India) विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और राहुल द्रविड़ के बीच भी साल 2022 में काफी कॉन्ट्रवर्सी देखने को मिली थी. साल 2022 के शुरुआत में श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ से पहले रिद्धिमान साहा को ड्रॉप कर दिया गया था.जिसके बाद साहा ने खुलासा करते हुए बताया था कि कोच राहुल द्रविड़ने एक प्राइवेट चैट के दौरान उनसे कहा था कि उन्हें अब क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए.
4) रवी शास्त्री बनाम रविचंद्रन अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व हेड कोच रवी शास्त्री और भारतीय (Team India) ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बीच भी बहुत बड़ा विवाद देखने को मिला. दरअसल, मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को हर कुछ महीनों में रेस्ट दिया जा रहा है. जिस पर रवी शास्त्री ने कहा था कि हेड कोच को इतना रेस्ट नहीं देना चाहिए. जिसके बाद अश्विन ने राहुल का बचाव किया था और कहा था कि हेड कोच को भी रेस्ट की ज़रूरत है.
5) ऋषभ पंत बनाम राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में इतना बड़ा विवाद हुआ था कि डीसी के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने खिलाड़ियों को फील्ड से वापसी बुलाने की मांग कर ली थी.
दरअसल, मैच का आखिरी ओवर चल रहा था और डीसी को 36 रनों की दरकार थी. स्ट्राइक पर वेस्टइंडीज़ के ताबड़तोड़ हिटर रोवमन पॉवेल मौजूद थे. जिन्होनें 3 गेंदों में 3 छक्के जड़ दिए. तीसरे गेंद पर जब उन्होंने छक्का लगाया तो गेंद उनके वेस्ट के पास आई थी. जिसको अंपायर ने नो बॉल नहीं दिया और डगआउट में बैठे पंत अपना आपा खो बैठे. उन्होंने अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापसी बुलाने की मांग की. लेकिन कुछ देर बाद मामला शांत हो गया और मैच दोबारा शुरू हो गया.
6) रमीज़ राजा को पीसीबी ने निकाला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज़ राजा को हाल ही में पीसीबी के चेयरमैन के पद से हटाया गया है. जिसके बाद दोबारा नजम सेठी को नियुक्त किया गया है. दरअसल, रमीज़ लगातार अपनी अध्यक्षता में विवादित बयान दे रहे थे. उनकी आगुआई में टीम का प्रदर्शन भी काफी खराब चल रहा था. जिसके बाद उनको चेयरमैन के पद से हटा दिया गया.वहीं अपने पद से हटने के बाद रमीज़ ने पीसीबी को लेकर भी कई अजीबोगरीब बयान दिए हैं. उन्होंने राजनीती को भी इसका कारण बताया है.
7) रमीज़ राजा बनाम बीसीसीआई
आपको बता दें कि साल 2023 में वनडे विश्वकप का आयोजन भारत में होने वाला है जबकि एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान कर रहा है. भारत तकरीबन 14-15 साल से पाकिस्तान क्रिकेट खेलने के लिए नहीं जा रहा है. जिसके पीछे दोनों देशों के बीच में राजनीतिक तंगी और खिलाड़ियों की सेफ्टी बहुत बड़ी वजह रही है.
ऐसे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. जिस पर रमीज़ राजा भड़क उठे. उनका कहना है कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाकिस्तान भी विश्वकप खेलने के लिए भारत नहीं आएगा. वहीं इस मामले को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई है.
8) शार्दुल ठाकुर ने किया विवादित ट्वीट लाइक
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के गेंदबाज़ी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक विवादित ट्वीट लाइक किया था. उस ट्वीट में एक फैन ने लिखा था कि शार्दुल को बेंच पर बैठने से अच्छा जाकर रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए. क्योंकि वहां उनके साथ राजनीती नहीं होगी. इस ट्वीट को शार्दुल ठाकुर ने खुद ट्विटर पर लाइक किया था.
9) सौरव गांगुली को बीसीसीआई से निकाला
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली काफी समय तक बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष थे. लेकिन गांगुली को हाल ही में उनके पद से हटा दिया गया और उनकी जगह रोजर बिन्नी को नया प्रेजिडेंट बनाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौरव को हटाने के पीछे राजनीतिक कारण थे. इस पूरे मामले को लेकर भी काफी कॉन्ट्रवर्सी हो रही है.
10) हरभजन सिंह बनाम पाकिस्तानी एंकर
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तानी एंकर के बीच भी कॉन्ट्रवर्सी देखने को मिली थी. दरअसल, साल 2023 के एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है. वहीं दोनों मुलकी के खराब रिश्तों की वजह से बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने से साफ तौर से इनकार कर दिया.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने मीडिया के द्वारा इस मामले पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि वह एशिया कप को तटस्थ स्थल पर करवाएंगे. जिससे तत्कालीन पाकिस्तानी बोर्ड के अध्यक्ष नाराज हुए और उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 का बॉयकोट करने का ऐलान कर दिया. जिसकी मेजबानी भारत के हाथों में है. यह मामला न्यूज चैनल में भी चर्चा का विषय बना, इस दौरान भज्जी और पाकिस्तानी एंकर के बीच तीखी बहस बाजी देखने को मिली थी.
ऐसे में एंकर ने उनसे कहा था कि अगर यह एशिया कप की जगह विश्वकप होता तो भारत ज़रूर पाकिस्तान ट्रेवल करता. जिस पर हरभजन ने कहा कि अगर पाकिस्तान को लगता है कि उनको भारत नहीं आना चाहिए तो मत आओ. उन्हें आने के लिए कौन कह रहा है.