ओवल टेस्ट से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान इंजर्ड होकर श्रृंखला से बाहर
Published - 27 Jul 2025, 02:28 PM | Updated - 27 Jul 2025, 02:38 PM

Table of Contents
Oval Test: भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में जारी है। जहां पर टीम इंडिया मैच में पिछड़ी हुई नजर आ रही है। ओवल टेस्ट में भारतीय टीम के खेमे से विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए हैं। जोकि टीम के लिए आगामी टेस्ट मैच को लेकर बड़ा झटका साबित हो सकता है।
ओवल टेस्ट (Oval Test) से स्टार खिलाड़ी को लेकर टीम को बड़ा झटका लगा है। जिसका असर पूरी सीरीज पर देखने को मिल सकता है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में टीम के लिए शानदार परफॉर्म किया है और लेकिन अब इंजरी की वजह से कप्तान अगले मैच से बाहर हो सकते हैं, जोकि टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
Oval Test से पहले टीम को लगा झटका

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में टेस्ट सीरीज जारी है। जहां पर मैनचेस्टर के मैदान पर इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शानदार पारी खेली। लेकिन अब उनके अगले टेस्ट से बाहर होने की खबर सामने आ रही है। वो ओवल टेस्ट (Oval Test) से बाहर हो सकते हैं, इसका उनकी इंजरी।
दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। फिर 130वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने क्रिस वोक्स को बोल्ड किया, तो बेन स्टोक्स दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। इस पारी की शुरुआत में वो कुछ लड़खड़ाते नजर आए। हालांकि, इसके बाद भी वो 77 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं कप्तान
इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान अपनी पिंडली पकड़े हुए नजर आए थे। अंग्रेजी टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने 115वें ओवर में खिलाड़ी का इलाज भी किया। लेकिन कप्तान ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को पिछले कुछ वक्त से हैमस्ट्रिंग की समस्या से परेशान हैं। साल की शुरुआत में खिलाड़ी को बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जिसके बाद वो इंग्लैंड टीम से बाहर हो गए थे।
मैनचेस्टर में बेन स्टोक्स ने पूरे किए 11 हजार रन
ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए भारतीय टीम के खिलाफ चौथे मैच की पहली पारी में 198 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली है। जिसके साथ ही इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने सभी फॉर्मेट में अपने इंटरनेशनल करियर के 11,000 रन पूरे कर लिए हैं। बैन स्टोक्स के अब सभी फॉर्मेंट में 272 मैचों में 35.88 की औसत से 11,016 रन हो गए हैं, जिसमें 18 सेंचुरी और 61 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
लेकिन अब मैनचेस्टर पर लगी कप्तान बैन स्टोक्स की चोट के बाद कहा जा रहा है कि वो आगामी ओवल टेस्ट में टीम से बाहर हो सकते हैं। ओवल के मैदान पर 31 जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन इससे पहले ही इंग्लिश टीम के कप्तान को मैदान छोड़ना पड़ सकता है। मैनचेस्टर टेस्ट में बैन स्टोक्स की टीम ने पहली पारी में 669 रन बना डाले हैं। वहीं, सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। अगर भारतीय टीम मैनचेस्टर टेस्ट जीत लेती है या मैच ड्रॉ रहता है, तो उस दशा में आगामी टेस्ट (Oval Test) काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर