लॉर्ड्स टेस्ट मैचे के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, KKR के घातक तेज गेंदबाज को मिला वापसी का मौका

Published - 07 Jul 2025, 10:23 AM | Updated - 07 Jul 2025, 10:51 AM

Lords Test 3

Lords Test: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज में जोरदार वापसी की है। एजबेस्टन में शुभमन गिल की युवा सेना का इंग्लिश टीम से सामना हुआ, जिसमें उनके हाथ 300 से भी ज्यादा रन से जीत लगी।

इसी के साथ टीम इंडिया ने श्रृंखला में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। वहीं, अब दोनों टीमें लॉर्ड्स (Lords Test) में एक दूसरे से भिड़ने वाली है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान किया है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी को एंट्री मिली।

Lords Test से पहले 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज का रोमांच दिन-ब-दिन चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। लीड्स में इंग्लिश टीम के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया ने फ़ॉर्म में वापसी कर अपनी पहली जीत हासिल की। एजबेस्टन में दोनों टीमों के दरमियान हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में लाजवाब नजर आए, जिसकी बदौलत टीम जीत का खाता खोल सकी।

हालांकि, अब लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) मैच से पहले क्रिकेट बोर्ड ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। 6 जुलाई को नई टीम का ऐलान कर चयनकर्ताओं ने कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक गेंदबाज की टीम में वापसी करवाई है।

Lords Test: KKR के घातक तेज गेंदबाज की वापसी

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के हर मैच से पहले अपनी टीम का ऐलान कर रहा है। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट शुरू होने से चार दिन पहले नई टीम घोषणा की है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खूंखार गेंदबाज को मौका मिला। एजबेस्टन हार के बाद इंग्लैंड टीम के चयनकर्ताओं ने 27 वर्षीय तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को अपने खेमे में शामिल किया है।

शुरुआती दो मुकाबलों से उन्हें टीम से बाहर रखा गया था। दाएं हाथ के गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट मैच खेलते हुए 13 पारियों में 55 विकेट झटकी है। इस दौरान 16 पारियों में उनके बल्ले से 352 रन निकले। उनका तीसरे मैच में खेलना तय माना जा रहा है।

Lords Test: तीसरे मैच में मिल सकता है मौका

गौरतलब यह है कि दूसरे टेस्ट मैच से पहले स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की भी इंग्लैंड टीम में वापसी हुई थी। हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया। लेकिन अब एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद इंग्लिश टीम मैनेजमेंट गुस एटकिंसन और जोफ्रा आर्चर को अंतिम एकादश में मौका दे सकता है। जोश टंग और क्रिस वोक्स के साथ मिलकर ये दोनों खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आ सकते हैं।

बता दें कि 10 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसे जीतकर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 2-1 से बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी। जबकि बेन स्टॉक्स की टीम की नजरें सीरीज में वापसी पर होगी। ऐसे में आगामी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

Lords Test के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

Lords Test के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-XI

जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जोश टंग

Tagged:

team india Ind vs Eng England Cricket Team jofra archer ben stokes Harry Brook Shoaib Bashir Ben Duckett INDIA NATIONAL CRICKET TEAM Gus Atkinson Josh Tongue Sam Cook England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर