अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम हुई तय, सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), अय्यर-चहल-सुंदर की वापसी....

Published - 20 Aug 2025, 01:17 PM | Updated - 20 Aug 2025, 01:27 PM

team India , South Africa , ind vs sa,  T20 series

South Africa : एशिया कप 2025 के बाद भारत को लगभग 15 टी20 मैच खेलने हैं। सबसे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज़ खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज़ के बाद भारत को दिसंबर में घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज़ खेलनी है, जिसका कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी20 में भारत का रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बीसीसीआई इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की टीम में किसे मौका देगी।

South Africa के खिलाफ टी20 सीरीज़ में यह खिलाड़ी संभाल सकता है कप्तानी

टीम इंडिया के भविष्य के दौरा कार्यक्रम की बात करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) के बीच बीसीसीआई की टी20 सीरीज़ 9 दिसंबर से शुरू होगी। इस सीरीज़ में भारत की कप्तानी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

क्योंकि रोहित शर्मा के इस प्रारूप से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें इस प्रारूप में कप्तान बनाया है। बीसीसीआई उप-कप्तान की भूमिका शुभमन गिल को सौंप सकता है। क्योंकि वह एशिया कप में भारत के उप-कप्तान हैं। भविष्य में केवल वही व्यक्ति कप्तान बन सकता है जो स्पष्ट है।

ये भी पढिए : अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ खुलासा, IPL 2025 के इन 4 स्टार्स का डेब्यू

कैसा रहा है शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) के लिए कप्तान और उप-कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के टी20 प्रदर्शन की बात करें तो सूर्या ने भारत के लिए 79 टी20 मैच खेलकर 2598 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 38.21 और स्ट्राइक रेट 167.07 है।

उन्होंने अपने टी20 करियर में 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। वह 2022 और 2023 में ICC पुरुष टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी रह चुके हैं। गिल ने अब तक भारत के लिए 21 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 578 रन बनाए हैं। उनका औसत 30 और स्ट्राइक रेट 139 है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

कप्तान और उप-कप्तान के अलावा श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर को भी मौका ( South Africa) मिल सकता है। अय्यर को फिलहाल एशिया कप में भारत के लिए नहीं चुना गया है। उनकी जगह शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन अगर रिंकू और शिवम में से कोई भी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से बाहर कर सकता है। युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिल सकता है।

यहाँ देखें तीनों का प्रदर्शन

  • दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) के खिलाफ श्रेयस अय्यर टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 51 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1104 रन निकले हैं। उनका औसत 30 और स्ट्राइक रेट 136 का है। उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं।
  • चहल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 25.09 और इकॉनमी रेट 8.19 है, जो टी20 क्रिकेट में एक लेग स्पिनर के लिए अच्छा माना जाता है।
  • वाशिंगटन ने अब तक कुल 54 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 13 की औसत और 121 के स्ट्राइक रेट से कुल 193 रन निकले हैं। उन्होंने गेंदबाजी में 48 विकेट लिए हैं।

South Africa टी20 श्रृंखला के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, दिग्वेश राठी और विप्रज निगम, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह।

India vs South Africa टीम का T20 शेड्यूल

क्रमांकदिनांकदिनमैचस्थानसमय (स्थानीय)
109 दिसंबरमंगलवारपहला T20Iबाराबती स्टेडियम, कटकशाम 7:00 बजे
211 दिसंबरगुरुवारदूसरा T20Iमहाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़शाम 7:00 बजे
314 दिसंबररविवारतीसरा T20Iहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालाशाम 7:00 बजे
417 दिसंबरबुधवारचौथा T20Iभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊशाम 7:00 बजे
519 दिसंबरशुक्रवारपाँचवां T20Iनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबादशाम 7:00 बजे

नोट : यह लेख संभावित चयनों और अटकलों पर आधारित है। दक्षिण अफ्रीका टी20 श्रृंखला के लिए आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा नहीं की गई है। यहाँ उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्टों, क्रिकेट विशेषज्ञों और चयन समीक्षाओं पर आधारित अटकलें हैं।

ये भी पढिए : ये 4 खिलाड़ी थे एशिया कप में चुने जाने के असली हकदार, लेकिन कोच गंभीर की जी हजूरी न करने की मिली सजा


Tagged:

team india IND VS SA SOUTH AFRICA t20 series
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी।

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है, इसलिए वही इस सीरीज में कप्तानी करेंगे।