ज़िम्बाब्वे ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान, IPL में सिर्फ 3 मुकाबला खेलने वाले स्टार बैटर को सौंपी गई कप्तानी

Published - 13 Jul 2025, 01:30 PM | Updated - 13 Jul 2025, 01:36 PM

Zimbabwe T20 Tri-Nation Series के लिए टीम का ऐलान, IPL में सिर्फ 3 मुकाबला खेलने वाले स्टार बैटर को सौंपी गई कप्तानी

Zimbabwe Tri Series : क्रिकेट की दुनिया में सीरीज की बाढ़ आई हुई है. सभी टीमें एक दूसरे के साथ किसी ना किसी प्रारूप में क्रिकेट खेल रही है. वहीं इस बीच लंबे समय के बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है.

जिसमें 3 देश एक साथ एक सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं जिम्बाब्वे में खेली जाने वाली ट्वेंटी20 त्रिकोणीय श्रृंखला (Zimbabwe Tri Series) के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए बोर्ड ने 3 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को कप्तान चुना है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा, दिल्ली कैपिटल्स के 3 स्टार खिलाड़ियों को मौका

Zimbabwe Tri Series के लिए टीम का ऐलान

जिम्बाब्वे T20 त्रिकोणीय श्रृंखला (Zimbabwe Tri Series) की शुरूआत 16 जुलाई से होने जा रही है. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे हिस्सा लेगी. वहीं साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टी20 टूर्नामेंट में अफ्रीकन टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 3 मैच खेलने वाले खिलाड़ी फ्लॉप खिलाड़ी को कप्तान के रूप में चुना है.

IPL में सिर्फ 3 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बना कप्तान

T20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए टॉप ऑर्डर बैटर रसी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen)
को कप्तान के रूप में चुना गया है. हालांकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने का कोई खास अनुभव नहीं है. बता दें कि रासी वान डर डुसेन ने 2021 में एकमात्र T20I मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की थी. उसके बाद अब जिम्बाब्वे T20 त्रिकोणीय श्रृंखला (Zimbabwe Tri Series) में कैप्टेंसी करने का बड़ा मौका हाथ लगा है.

बता दें कि वान डर डुसेन को साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा था. इस दौरान उन्हें 3 मैचों में खेलने का मौका मिला. जिसमें डुसेन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 11 की खराब औसत से सिर्फ 2 2 रन बनाए. उसके बाद आईपीएल में ऑक्शन में उन्हें खरीदने में किसी टीम ने रूचि नहीं दिखाई.

Zimbabwe Tri Series : शेड्यूल यहां देखें

दिनांकसमय (लोकल, हरारे)समय (भारत, IST)मैचस्थल
14 जुलाई 2025 (सोमवार)1:00 PM4:30 PMजिम्बाब्वे 🇿🇼 vs दक्षिण अफ्रीका 🇿🇦हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे (
16 जुलाई 2025 (बुधवार)1:00 PM4:30 PMदक्षिण अफ्रीका 🇿🇦 vs न्यूजीलैंड 🇳🇿हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
18 जुलाई 2025 (शुक्रवार)1:00 PM4:30 PMजिम्बाब्वे 🇿🇼 vs न्यूजीलैंड 🇳🇿हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
20 जुलाई 2025 (रविवार)1:00 PM4:30 PMजिम्बाब्वे 🇿🇼 vs दक्षिण अफ्रीका 🇿🇦हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
22 जुलाई 2025 (मंगलवार)1:00 PM4:30 PMन्यूजीलैंड 🇳🇿 vs दक्षिण अफ्रीका 🇿🇦हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
24 जुलाई 2025 (गुरुवार)1:00 PM4:30 PMजिम्बाब्वे 🇿🇼 vs न्यूजीलैंड 🇳🇿हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
26 जुलाई 2025 (शनिवार)1:00 PM4:30 PMफाइनल (शीर्ष 2 टीमें)हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

टी20 ट्राई सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड : रसी वान डर डुसेन (कप्तान) , कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमैन, जॉर्ज लिंडे, क्वेन मफाका, सेनुरन मुथुस्वामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटरस, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, एंडिले सिमलेन.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा, दिल्ली कैपिटल्स के 3 स्टार खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

ipl cricket news Zimbabwe tri series Zimbabwe vs New Zealand
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर