वेस्टइंडीज T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, LSG के स्टार प्लेयर को बनाया गया कप्तान
Published - 14 Jul 2025, 03:10 PM | Updated - 14 Jul 2025, 03:18 PM

Table of Contents
LSG: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के बीच ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच वनडे मैच की श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान बोर्ड ने कर दिया है। आईपीएल 2025 में बल्ले से धमाल मचाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के इस खिलाड़ी को बोर्ड ने टीम का कप्तान बनाया है जिसने नियमित कैप्टन की टीम से छुट्टी कर दी है।
खास बात यह है कि इस खिलाड़ी ने टीम के लिए आखिरी टी20 मैच साल 2024 में खेला था। लेकिन इसके बावजूद बोर्ड ने आईपीएल (LSG) के प्रदर्शन के आधार पर न सिर्फ टीम में जगह दी, बल्कि अब कप्तान भी बना दिया है।
LSG के लिए रहा था शानदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (West Indies vs Australia) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसमें कंगारुओं ने कैरेबियाई टीम को 2-0 से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली। अब टीम का लक्ष्य 5 मैचों की टी20 सीरीज को जीतना है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) को बनाया है।
मार्श ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए काफी दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 पारियों में कुल 627 रन बनाए थे, जिसमें 6 अर्धशतकीय पारियां और एक शतक शामिल था। अब ऑस्ट्रेलियन फैंस को उनसे उसी प्रदर्शन की उम्मीद वेस्टइंडीज सरजमीं पर भी होगी, जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए किया था।
जोश-स्पेंसन लौटे वापस
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैच की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और बाएं हाथ तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को भी 16 सदस्यीय दल में शामिल किया था।
लेकिन जोश को अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के चलते वापस स्वदेश लौटना पड़ा, जहां वह आगे की तैयारियां करेंगे तो स्पेंसर जॉनसन को पीठ की चोट के चलते सीरीज से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह बोर्ड ने युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को जगह दी है।
जोश इंग्लिस से वापस ली कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। इससे पहले जोश ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली टी20 सीरीज में बतौर कप्तान शिरकस्त की थी और उनकी कप्तानी में टीम ने 3-0 से श्रृंखला जीती थी।
हालांकि, अब वह बतौर खिलाड़ी टीम की जीत में अपना योगदान देते नजर आएंगे। वहीं IPL में LSG के लिए खेलने वाले मिशेल मार्श कप्तानी की भूमिका में दिखेंगे। जोश के अलावा अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन को भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया है, जबकि मार्कस स्टोइनिस को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का अपडेट स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंग्लिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा, दिल्ली कैपिटल्स के 3 स्टार खिलाड़ियों को मौका
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर