वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में शामिल हुए 4 फ्लॉप ऑलराउंडर
Published - 04 Aug 2025, 08:20 PM | Updated - 04 Aug 2025, 08:26 PM

Table of Contents
West Indies: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आएगी। हालांकि, भारत और कैरेबियाई देश के बीच में ये सीरीज अक्टूबर में खेली जानी है। इससे पहले भारतीय टीम इस साल अहम एशियन टूर्नामेंट में एशिया कप में खेलते नजर आने वाली है।
लेकिन इसी बीच वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बोर्ड ने 16 स्टार खिलाड़ियों की टीम की अनाउंसमेंट कर दी है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ 16 खिलाड़ियों की टीम में 4 ऑलराउंडर प्लेयर्स भी शामिल हैं। इन चारों खिलाड़ियों से टीम के अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी। स्क्वाड में किसे मिला स्थान? कौन हैं ये 4 ऑलराउंडर खिलाड़ी ? जानिए....
West Indies के खिलाफ 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान
इस महीने अगस्त में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया गया है। टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करने वाले हैं। कैरेबियाई टीम के खिलाफ इस टीम में पांच बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर, दो विकेटकीपर खिलाड़ी और 5 गेंदबाजों को स्थान मिला है।
West Indies के खिलाफ टीम में 4 फ्लॉप ऑलराउंडर भी शामिल
कैरेबियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। इन 4 खिलाड़ियों में सलमान अली आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज का नाम शामिल हैं।
- सलमान अली आगा- 31 साल के पाकिस्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 38 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 1054 रन बनाए हैं। साथ ही सिर्फ 16 विकेट लिए हैं।
- हुसैन तलत- वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की स्क्वाड में 29 साल के हुसैन तलत को भी स्थान मिला है। जबकि हुसैन तलत ने सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है। इस दौरान वो सिर्फ दो ही रन बना सके हैं। साथ ही उनके खाते में कोई विकेट नहीं है।
- फहीम अशरफ- पाकिस्तान के 31 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी फहीम अशरफ को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका मिलने वाला है। खिलाड़ी ने अब तक पाकिस्तान के लिए 37 वनडे मैच खेले हैं। लेकिन इस दौरान वो सिर्फ 28 विकेट ही अपने नाम कर सके हैं। वहीं, उनके बल्ले से इस दौरान 322 रन निकले हैं।
- मोहम्मद नवाज- पाकिस्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 37 वनडे मैचों में 406 रन बनाए हैं। इसी के साथ ही खिलाड़ी के नाम 42 विकेट भी हैं।
West Indiesके खिलाफ पाकिस्तान टीम की स्क्वाड-
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।
Tagged:
Pakistan Cricket Team Mohammad Rizwan west indies cricket team mohammad nawaz Fakhar Zaman Faheem Ashraf Hussain Talat Salman Ali Agha WI vs PAKऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर