पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान, GT-PBKS-CSK और KKR के 1-1 खिलाड़ी को मौका
Published - 01 Aug 2025, 04:09 PM | Updated - 01 Aug 2025, 04:44 PM

Pakistan : T20 ट्राई सीरीज का चलन क्रिकेट में दोबारा लौटता दिख रहा है. हाल ही में जिम्बाब्वे में ट्राई सीरीज खेली गई थी. जिसमें मेजबान जिम्बाब्वे समेत साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों ने हिस्सा लिया था. अब एक और टी20 ट्राई सीरीज की घोषणा कर दी गई है.
जिसका शेड्यूल सामने आ चुका है. इस त्रिकोणीय सीरीज के सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान (Pakistan) समेत ये 2 टीमें भी खेलती हुई नजर आएंगी. वहीं इस ट्राई सीरीज के लिए घोषित की गई टीम में GT-PBKS-CSK और KKR के खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
T20 ट्राई सीरीज में Pakistan के साथ भिड़ेगी ये 2 टीमें
एशिया कप 2025 की तैयारियों से पहले सभी टीमें एक दूसरे के साथ टी20 प्रारूप में द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है. क्योंकि, इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले 3 देशों ने एक साथ मिलकर टी20 ट्राई सीरीज खेलने का निर्णय लिया है. इस त्रिकोणीय सीरीज को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) होस्ट कर रहा है.
जिसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें भी खेलती हुई नजर आएंगी. दरअसल, युएई 29 अगस्त से शुरू होने वाली 7 मैचों की टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान (Pakistan-Afghanistan) की मेज़बानी करेगा. इस टूर्नामेंट के सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएँगे.
यह टूर्नामेंट, जो आगामी एशिया कप से पहले तीनों टीमों की तैयारी के लिए काफी मददगार साबित होगा. बता दें कि ट्राई सीरीज के सभी मैच शाम के समय स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होंगे. फैंस को इस सीरीज में तीनों के बीच चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है.
UAE to host Pakistan and Afghanistan in T20I Tri-Series in Sharjah from 29 August
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) August 1, 2025
Seven matches to be played in the tournament, two top teams at the end of the six-match group stage to compete in the Sunday, 7 September final. All seven matches to start at 7:00pm local time, pic.twitter.com/KCs76lK5Y1
GT का ये खिलाड़ी ट्राई सीरीज में मचा सकता है कोहराम
टी20 ट्राई सीरीज के लिए एशिया कप 2025 की तैयारी करने का अफगानिस्तान के पास इससे अच्छा कोई और मौका नहीं हो सकता है. अफगानिस्तान क्रिकेट इस टूर्नामेंट में अपने खिलाड़ियों की फॉर्म को तलाश सकता है जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें एशिया कप का टिकट मिल जाएगा.
वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल में गुजरात, पंजाब, चेन्नई और कोलकाता जैसी बड़ी टीमों से खेलते हैं. उन खिलाड़ियों को भी इस टी20 ट्राई सीरीज में चुना जा सकता है. इस लिस्ट में पहला नाम धाकड़ ऑल राउंडर राशिद खान नाम शामिल है जो आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की टीम का हिस्सा है, उन्हें टी20 का स्पेशलिस्ट माना जाता है.
इस प्रारूप में काफी अनुभवी है. आईपीएल में 136 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें 158 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि बल्ले से 558 रनों का सहयोग दिया है. वहीं इंटरनेशनल टी20 मैचों की बात करे तो राशिद ने अफगानिस्तान के लिए 96 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 161 विकेट चटकाए हैं. अब जल्द ही वो पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
PBKS-CSK और KKR के इन प्लेयर्स के पास भी होगा बड़ा मौका
वहीं आईपीएल 2025 पंजाब किंग्सा का हिस्सा रहे ऑल राउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई (Azmatullah Omarzai) के पास भीअफगानिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 47 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 31 विकेट अपने नाम किए तो बल्ले से 474 रनों का योगदान दिया है.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने KKR के लिए टी20 प्रारूप 19 मैचों में 363 रन बनाए हैं. एशिया कप 2025 से पहले गुरबाज़ ट्राई सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) और यूएई के खिलाफ अपने हाथ खोल सकते हैं.
इनके अलावा आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भले ही खराब रहा है. लेकिन, अफगानिस्तान के 20 साल बाएं हाथ स्पिनर गेंदबाद नूर अहमद का कहर देखने को मिला. उन्होंने14 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए. अब पाकिस्तान (Pakistan) के साथ खेली जाने वाली ट्राई सीरीज में उनकी फिरकी का जलवा देखने को मिल सकता हैं
त्रिकोणीय श्रृंखला का कार्यक्रम
29 अगस्त - अफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान
30 अगस्त - यूएई बनाम पाकिस्तान
1 सितंबर - यूएई बनाम अफ़ग़ानिस्तान
2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान
4 सितंबर - पाकिस्तान बनाम यूएई
5 सितंबर - अफ़ग़ानिस्तान बनाम यूएई
7 सितंबर - फ़ाइनल
यह भी पढ़े: 7 दिन के अंदर संन्यास का ऐलान करने वाला है ये खिलाड़ी! टीम इंडिया के कप्तान-कोच का उठ गया है भरोसा
Tagged:
Pakistan Cricket Team pakistan Afghanistan vs Pakistan 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर