जिम्बाब्वे में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, संन्यास लेने की उम्र में बोर्ड ने नियुक्त किया कप्तान
Published - 22 Jul 2025, 04:55 PM | Updated - 22 Jul 2025, 05:07 PM

Table of Contents
Zimbabwe Test Series: भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में महज कुछ घंटोंं के बाद से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। इंग्लैंड सीरीज में आगे चल रही है। इसके चलते भारतीय टीम को ये मैच जीतना होगा, ताकि टीम इंडिया की सीरीज जीतने की उम्मीद बरकरार रह सके। लेकिन भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आगामी टेस्ट मैच से पहले बोर्ड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है।
जिम्बाव्बे में खेलने के लिए 16 खिलाड़ियों से सजे स्क्वाड का ऐलान किया गया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस सीरीज के लिए एक उम्रदराज खिलाड़ी के हाथ में टीम की कमान दी गई है। 39 साल की उम्र में यह दिग्गज टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाला है। कैसा है ये स्क्वॉड और कौन है टीम का नया कप्तान, जानेंगे इस खास खबर में...?
Zimbabwe Test Series: हुआ स्क्वाड का ऐलान
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज (Zimbabwe Test Series) के बीच में जिम्बाव्बे बोर्ड की ओर से 16 खिलाड़ियों की टीम की अनाउंसमेंट की गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जिम्बाव्बे को 30 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम में बतौर बल्लेबाज टीम में क्रेग एर्विन, ब्रायन बेनेट, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे, निकोलस वेल्च और तफदजवा त्सिगा के स्थान दिया गया है।
वहीं, गेंदबाजी की बात करें, तो कीवी टीम के खिलाफ तनाका चिवांगा, ट्रेवर ग्वांडू, ब्लेसिंग मुजाराबानी और न्यूमैन न्यामहुरी तेज गेंदबाज की कमान संभालेंगे। वहीं, टीम में 5 स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर्स चुना गया है। इसमें रॉय कैया, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स शामिल हैं। वहीं, बेन करन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं।
39 साल के खिलाड़ी को दी गई कप्तानी

जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज (Zimbabwe Test Series) के लिए 39 साल के क्रेग एर्विन को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने अपने देश के लिए 28 टेस्ट, 128 वनडे और 71 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने टेस्ट में 1841, वनडे में 3600 और टी-20 1449 रन बनाए हैं। इसमें टेस्ट में 4 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वहीं, वनडे में भी उन्होंने 4 शतक के साथ ही 23 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं, टी-20 में खिलाड़ी के नाम 9 हाफ सेंचुरी हैं। क्रेग एर्विन को जिम्बाव्बे के दिग्गज खिलाड़ियों में गिना जाता है।
Zimbabwe Test Series के लिए स्क्वॉड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय कैया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स
Zimbabwe Test Series का शेड्यूल
मैच | तारीखें | स्थान |
पहला टेस्ट | 30 जुलाई - 03 अगस्त | क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो |
दूसरा टेस्ट | 07 अगस्त - 11 अगस्त | क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो |
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर