जिम्बाब्वे में होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 15 सदस्यीय दल में RCB से खेलने वाले 4 खिलाड़ी को मौका
Published - 06 Jul 2025, 05:09 PM | Updated - 06 Jul 2025, 05:17 PM

Zimbabwe: रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन में इतिहास रच दिया. आरसीबी ने खिताबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल बाद पहली ट्रॉफी अपने नाम की, इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को जाता है. जिन्होंने एकजुट होकर खेली.
वहीं अब एक बड़ी जानकारी सामने आरही है कि जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का स्क्वाड सामने आ चुका है. जिसमें से 4 खिलाड़ियों का सिलेक्शन RCB के लिए खेलने वाले प्लेयर्स का हुआ है.
Zimbabwe में होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान
त्रिकोणीय श्रृंखला 2025 (Zimbabwe T20I Tri-Series, 2025) की शुरुआत 14 जुलाई से होने जा रही है. यह सीरीज जिम्बाब्वे में खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट में मेजबान जिम्बाब्वे समेत साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी. ब्लैककैप ने इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है.
मिचेल सैंटनर को कप्तान के रूप में चुना गया है. वहीं भारतीय मूल के युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को भी स्क्वाड में चुना गया है. वहीं एडम मिल्ने और बेवॉन जैकब्स की वापसी होने जा रही है जिनके पास टी20 विश्व कप से पहले टीम में जगह पक्की करने का पूरा मौका होगा.
Welcome back Bevon Jacobs & Adam Milne 🤝 Full story | https://t.co/1jOONKyaso #CricketNation 📷 = @PhotosportNZ pic.twitter.com/33CPm3uT0K
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 26, 2025
RCB से खेलने वाले इन 4 खिलाड़ियों को मिला मौका
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के साथ होने वाली सीरीज न्यूजीलैंड के 15 सदस्यीय स्क्वाड में त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल चुके 4 कीवी खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका मिला है. बता दें कि फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, एडम मिल्ने और टिम सीफ़र्ट आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं.
फिन एलन (Finn Allen) – RCB
सीजन: IPL 2021
टीम: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्थिति: फिन एलन को RCB ने IPL 2021 में जोश फिलिप्स की जगह रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था,
मैच खेले: 3 मैच
प्रदर्शन: ज़्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए। कुल रन: 19, स्ट्राइक रेट: 131.03
2. माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) – RCB
सीजन: IPL 2023
टीम: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्थिति: विल जैक्स की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हुए,
मैच खेले: 5 मैच
कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
रन: 58
विकेट: 6
बेस्ट बॉलिंग: 2/16
3. एडम मिल्ने (Adam Milne) – RCB
सीजन: IPL 2016, 2017 (RCB स्क्वाड में थे)
टीम: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्थिति: स्क्वाड में शामिल रहे लेकिन फिटनेस कारणों से ज़्यादा मैच नहीं खेले।
मैच खेले: 5 मैच (कुल IPL में RCB के लिए)
कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
विकेट: 4
इकॉनोमी रेट: लगभग 7.63
टिम सीफर्ट (Tim Seifert) – RCB
- सीजन: 2025, . RCB ने प्लेऑफ में पहुंचने के बाद स्क्वाड में एक बदलाव किया था. इंग्लिश युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल टूर्नामेंट से बाहह हो गए थे. उनकी जगह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज टिम सेफर्ट को शामिल किया. लेकिन, उन्हें 18वे सीजन में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का स्क्वाड
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी.
Tagged:
RCB Adam Milne Tim seifert Finn Allen Michael Bracewell Zimbabwe vs New Zealand Zimbabwe T20I Tri-Series 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर