न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 39 वर्षीय दिग्गज बैटर को सौंपी गई कमान
Published - 22 Jul 2025, 11:34 AM | Updated - 22 Jul 2025, 11:42 AM

Table of Contents
New Zealand : डब्लूटीसी 2027 (WTC 2027) के आगामी चक्र से पहले विश्व भर में क्रिकेट टीमें एक दूसरे के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. लेकिन, सभी की निगाहें भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही है 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर है। इस सीरीज में टेस्ट क्रिकेट लवर्स को एशेज सीरीज से ज्यादा मजा और आनंद आ रहा है.
अभी खेले गए तीनों टेस्ट में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का स्क्वाड रिलीज कर दिया गया है. इस दौरे के लिए बोर्ड ने 39 वर्षीय खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी है.
New Zealand के साथ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का स्क्वाड सामने आ चुका है. यह सीरीज जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड (Zimbabwe vs New Zealand) के बीच खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज की शुरूआत 30 जुलाई को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में होगी. इस टेस्ट से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (Zimbabwe Cricket Board) ने 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
39 वर्षीय इस खिलाड़ी को मिली कैप्टेंसी
न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे (Zimbabwe vs New Zealand) के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की कमान 39 वर्षीय क्रेग एर्विन (Craig Ervine) को सौंपी गई हैं. वहीं इस सीरीज से पहले जिब्बाब्वे क्रिकेट टीम ने जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. जिसमें दोनों की टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज की कमान भी क्रेग एर्विन (Craig Ervine) के हाथों में थी.
ऐसे में क्रेग एर्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेंगे. क्रेग एर्विन के टेस्ट कप्तानी के आंकड़ों की बात करें तो उनका सैंपल साइज कोई बड़ा नहीं हैं, उन्होंने 4 टेस्ट मैच में कप्तानी की है. जिसमें 3 हार और 1 मैच ड्रॉ रहा है.
कप्तानी के अंतर्गत | मैचों की संख्या | जीतें | हारें | ड्रॉ |
---|---|---|---|---|
Craig Ervine | 4 | 0 | 3 | 1 |
जिम्बाब्वे टीम में देखने को मिले ये 4 बड़े बदलाव
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम 4 बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतरेगी. ये बदलाव साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार को देखते हुए किए गए हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड ताकुदजवानाशे कैतानो, प्रिंस मासवाउरे, वेस्ली मधेवेरे और कुंदाई माटिगिमु को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जबकि बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट और सिकंदर रजा जैसे धाकड़ बल्लेबाज वापसी हुई हैं.
ZIM vs NZ 2025 : टेस्ट सीरीज शेड्यूल
तारीखें और स्थल
- पहला टेस्ट: 30 जुलाई – 3 अगस्त 2025
- दूसरा टेस्ट: 7 अगस्त – 11 अगस्त 2025
- दोनों मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का स्क्वाड
जिम्बाब्वे टीम : क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय काइया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर