ज़िम्बाब्वे के साथ टी20I सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी से खेलने वाले स्टार बैटर को बनाया गया कप्तान

Published - 21 Jul 2025, 07:32 AM

Team Announced For T20I Zimbabwe Tour Star Batsman Playing For Rajasthan Royals Franchise Made Captain 1

Zimbabwe Tour: आगामी विश्वकप की तैयारियों में विश्व की सभी टीमें व्यस्त हैं। एक के बाद एक सीरीज की अनाउंसमेंट हो रही है। तो अब भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के मध्य ही ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का ऐलान कर दिया गया है।

खास बात ये है कि इस सीरीज (Zimbabwe Tour) के लिए राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाली स्टार बल्लेबाज को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए..

ये भी पढ़ें- ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, शुभमन गिल की अगुवाई में खेले सिर्फ 1 खिलाड़ी को मौका

Zimbabwe Tour के लिए टी-20 टीम का ऐलान

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आयरलैंड टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज (Zimbabwe Tour) का ऐलान किया है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई से होने वाली है। वहीं, सीरीज के बाकी के दो मैच 22 और 23 जुलाई को खेले जाएंगे। तीनों ही मैच पेम्ब्रोक में खेले जाने हैं। इस सीरीज के लिए आयरलैंड टीम की जिम्मेदारी राजस्थान रॉयल्स की सिस्टर फ्रैंचाइजी से खेलने वाली गैबी लुईस को दी गई है।

राजस्थान रॉयल्स की खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Team Announced For T20I Zimbabwe Tour Star Batsman Playing For Rajasthan Royals Franchise Made Captain

ज़िम्बाब्वे बनाम आयरलैंड सीरीज (Zimbabwe Tour) के लिए राजस्थान रॉयल्स की खिलाड़ी गैबी लुईस को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के मालिक, रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप की भी बारबाडोस रॉयल्स में हिस्सेदारी है।

इसी के चलते बारबाडोस रॉयल्स आईपीएल फ्रैंचाइजी राडस्थान रॉयल्स की सिस्टर फ्रैंचाइजी है। गैबी लुईस इसी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने इस टीम से खेलते हुए टूर्नामेंट में कुल 5 मैचों में 159 रन बनाए हैं। इस दौरान महिला खिलाड़ी ने एक हाफ सेंचुरी भी बनाई है।

ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे-अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर को मिला डेब्यू का मौका

लारा मैकब्राइड को मिली जगह, WC के लिए अहम है ये सीरीज

जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच में होने वाली ये सीरीज (Zimbabwe Tour) विश्वकप क्वालीफायर के लिहाज से अहम है। वैसे खास बात है कि दोनों टीमें आयरलैंड में पहली बार टी-20 में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज में 19 साल की लारा मैकब्राइड को पहली बार सीनियर टीम में स्थान मिला है। नेशनल सेलेक्टर सियारा ओ'ब्रायन ने सीरीज को लेकर कहा कि

"जिम्बाब्वे के खिलाफ ये मैच - इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज - अगस्त के अंत में होने वाले सभी महत्वपूर्ण टी20 विश्व कप क्वालीफायर के लिए महत्वपूर्ण बढ़त हैं।"

आगे उन्होंने कहा कि "लारा मैकब्राइड के लिए पहली बार कॉल-अप देखना बहुत अच्छा रहा है जो अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रही है और आगामी श्रृंखला मुख्य कोच के रूप में लॉयड टेनेंट का पहला मैच भी है, इसलिए हम लॉयड और टीम को शुभकामनाएं देते हैं।"

आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच कैसा है रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच रिकॉर्ड के बारे में बात करें, तो दोनों टीमों के बीच में कुल 7 टी-20 मैच हुए हैं, जहां पर सातों में जिम्बाब्वे ने जीत हासिल की है। वहीं, वनडे की बात करें, तो आयरलैंड ने आठ में से छह मैच जीते, जबकि एक टाई रहा है।

आयरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे टीम-

गेबी लुईस, अवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर Reilly, लौरा डेलानी, एमी हंटर, आर्लीन केली, लुईस लिटिल, सोफी मैकमाहोन, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लेह पॉल, ओरला प्रेंडरगास्ट, और रेबेका स्टोकेल।

जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड टी-20 शेड्यूल-

मैचतारीखस्थानस्थानीय समय
पहला20 जुलाईपेम्ब्रोकशाम 4 बजे
दूसरा22 जुलाईपेम्ब्रोकशाम 4 बजे
तीसरा23 जुलाईपेम्ब्रोकशाम 4 बजे

ये भी पढ़ें- Zimbabwe Tour बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 16 सदस्यों में IPL 2025 खेलने 5 खिलाड़ी शामिल

Tagged:

ZIM vs IRE Gaby Lewis Zimbabwe tour
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर