टी20I ट्राई सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में 12 वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर्स को मौका

Published - 12 Jul 2025, 11:44 AM | Updated - 12 Jul 2025, 12:04 PM

T20I Tri Series

T20I Tri Series: भारत में अगले साल विश्व कप 2026 खेला जाना है, जिसके चलते इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 का रोमांच अधिक देखने को मिल रहा है। भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले विश्व कप से पहले सभी क्रिकेट बोर्ड अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहते हैं ताकि इस मेगा टूर्नामेंट में किसी भी तरह का कोई कसर बाकी न रहे।

यही कारण है कि अब क्रिकेट बोर्ड टी20आई ट्राई सीरीज (T20I Tri Series) आयोजित कर रहा है, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने अपने दल में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 12 अनुभवी ऑलराउंडर्स को मौका दिया है, जो किसी भी परिस्थितियों में न सिर्फ बल्ले से धमाल मचा सकते हैं, बल्कि वक्त आने पर गेंद से भी मुकाबले का परिणाम बदलने में सक्षम हैं।

T20I Tri Series में 12 ऑलराउंडर्स को दिया मौका

14 जुलाई 2025 से न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला (T20I Tri Series) की शुरुआत हो रही है, जिसका पहला मुकाबला जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड अपने अभियान की शुरुआत 16 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलकर शुरू करेगी।

इस ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को सौंपी है, जबकि एक साथ 12 ऑलराउंडर्स को चयनकर्ताओं ने सीरीज (T20I Tri Series) में मौका दिया है। मिचेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल जैसे स्टार हरफनमौला खिलाड़ियों को भी दल में शामिल किया गया है जो पलक झपकते ही मैच का परिणाम बदलने का दम रखते हैं।

ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर

त्रिकोणीय श्रृंखला (T20I Tri Series) की शुरुआत से पहले ही कीवी टीम को उस वक्त सबसे बड़ा झटका लगा, जब टीम के स्टार बल्लेबाज फिन एलन चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए। एलन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट 2025 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

इतना ही नहीं उन्होंने सीजन के ओपनिंग मैच में ही 151 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली थी। लेकिन टीम के प्लेऑफ में पहुंचने से पहले ही वह चोटिल होकर न सिर्फ लीग से बाहर हो गए हैं, बल्कि कुछ समय के लिए अंतरराष्ट्रीय एक्शन से भी दूर रह सकते हैं।

लंबे समय बाद इन खिलाड़ियों ने की वापसी

जिम्बाब्वे में खेली जाने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला (T20I Tri Series) से कई कीवी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर रहे हैं। इसमें, अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र और कप्तान मिचेल सैंटनर जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं, जो कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, अब यह सभी खिलाड़ी जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में एक बार फिर धमाल मचाते नजर आएंगे।

टी20आई ट्राई-सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड स्‍क्‍वाड:

मिच सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फोल्क्स, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी।

टी20आई ट्राई-सीरीज फुल शेड्यूल:

मैच संख्यातारीखसमय (IST)टीमेंस्थान
114 जुलाईदोपहर 11:30 बजेजिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका
हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
216 जुलाईदोपहर 11:30 बजेन्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
318 जुलाईदोपहर 11:30 बजेजिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
420 जुलाईदोपहर 11:30 बजेजिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका
हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
522 जुलाईदोपहर 11:30 बजेन्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
624 जुलाईदोपहर 11:30 बजेजिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
फाइनल26 जुलाईदोपहर 11:30 बजेपहला स्थान बनाम दूसरा स्थान
हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

श्रीलंका T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तय, दुबे-रिंकू-बिश्नोई ड्रॉप, तो रेड्डी-ईशान-अय्यर-कुलदीप की एंट्री

Tagged:

Mitchell Santner New Zealand cricket team cricket news T20I Tri Series NZ T20 Squad
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर