10 से ऑस्ट्रेलिया में शुरू T20I सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, काव्या मारन को दो बार ट्रॉफी दिलाने वाले दिग्गज को बोर्ड ने सौंपी कमान
Published - 03 Aug 2025, 02:47 PM | Updated - 03 Aug 2025, 02:51 PM

Table of Contents
Kavya Maran : टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। 10 अगस्त से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इसी बोर्ड ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें काव्या मारन की टीम को दो बार खिताब जिताने वाले दिग्गज खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी और कब-कब जीता है खिताब, जिसे कमान सौंपी गई है.
Kavya Maran को दो बार चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी
दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहाँ वो मेज़बान टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 10 अगस्त (टी20 सीरीज़) से होगी।वहीं, वनडे सीरीज़ 19 अगस्त से शुरू होगी।
इस सीरीज़ के लिए अब दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें उन्होंने टी20 सीरीज़ के लिए एडेन मार्करम को कप्तान नियुक्त किया है। आपको बता दें कि इस साल आईपीएल 2025 में एलएसजी के लिए खेल रहे एडेन मार्करम का काव्या मारन (Kavya Maran) के साथ बेहद गहरा रिश्ता है।
एडेन मार्करम सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दो बार जिता चुके हैं खिताब
मालूम हो कि एडेन मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम के कप्तान थे। लेकिन 2024 के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया। 2024 के आईपीएल में वह इसी टीम में बतौर खिलाड़ी खेलते नज़र आए थे। लेकिन 2025 में उन्हें टीम से ही रिलीज़ कर दिया गया।
हालाँकि, बेशक उन्हें आईपीएल से रिलीज़ कर दिया गया था। लेकिन 2020 में मार्करम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ ही रहे। उन्होंने इस टीम को दो बार खिताब भी जिताया है। उन्होंने 2023 और 2024 में लगातार दोनों सीज़न में टीम को जीत दिलाई है।
SA20 में ऐसा रहा उनका प्रदर्शन
अगर हम SA20 में काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम के लिए एडेन मार्करम के प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो कुल मिलाकर, उन्होंने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए 36 मैच खेले हैं, जिनमें 34.53 की औसत से 967 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। 2025 सीज़न में भी, वह तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
आईपीएल में ऐसा रहा उनका प्रदर्शन
हाल ही में हुए आईपीएल 2025 में, काव्या मारन (Kavya Maran) के इस खिलाड़ी, एडेन मार्करम ने LSG के लिए 13 मैच खेले हैं और 445 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका कुल औसत 34 का रहा है। वही 5 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 66 रन रहा।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा रहा रिकॉर्ड
अब काव्या मारन(Kavya Maran) की टीम के पूर्व खिलाड़ी एडेन मार्करम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी सौंपी गई है। मार्करम के टी20 क्रिकेट में समग्र प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 57 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 143 के स्ट्राइक रेट से 1367 रन बनाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने इन मैचों में 13 विकेट भी लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना एमफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रैयन, रासी वैन डेर डूसन
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर