आयरलैंड में T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, बोर्ड ने टीम शीट में शामिल किए 15 अनजान खिलाड़ियों के नाम
Published - 21 Jul 2025, 10:01 PM

Table of Contents
Ireland : भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत को पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार मिली तो एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त दी. वहीं इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में बाउंस बैक करते हुए भारत को लॉर्ड्स में 22 रनों से धूल चटा दी.
वहीं इस सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। लेकिन, इस टेस्ट से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि आयरलैंड (Ireland) में खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड सामने आ चुका है. जिसमें 15 अनजान खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
Ireland में T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान
एक तरफ भारत इंग्लैंड (India vs England) के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं दूसरी भारत की महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड में इंग्लिश टीम के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. वहीं अब आयरलैंड (Ireland) क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
आयरलैंड की टीम जिम्बाब्वे के साथ 3 मैचों टी20 सीरीज खेलेगी. जिसके लिए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में खिलाड़ियों के पास शानदार प्रदर्शन कर टीम में परमानेंट जगह पक्की करने का सुनहरा मौका होगा.
गैबी लुईस को मिली बड़ी जिम्मेदारी
आयरलैंड (Ireland) की कप्तान टी20 सीरीज के लिए 24 साल की गैबी लुईस को कप्तान के रूप सौंपी गई हैं. उन्हें 15 अक्टूबर 2024 को क्रिकेट आयरलैंड (Cricket Ireland) ने गैबी लुईस को की स्थायी कप्तान के रूप में नियुक्त किया. इससे पहले उन्हें नवंबर–दिसंबर 2024 में बांग्लादेश दौरे पर कप्तानी करते हुए देखा गया. उनकी कप्तानी में आयरलैंड को टी20 सीरीज में जीत मिली थी और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.
पहली बार 19 वर्षीय खिलाड़ी को स्क्वाड में मिली जगह
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में आयरलैंड (Ireland) महिला क्रिकेट टीम एक 19 वर्षीय को पहली बार टीम में जगह मिली है. हम बात कर रहे हैं लारा मैकब्राइड (Lara McBride) की. जिन्हें इस साल जनवरी में ICC अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.
जहां उन्होंने अपनी फिरकी जा जादू दिखाया. वहीं चयनकर्ता ने उनके इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर सीनियर टीम में शामिल किया गया है. जिन्हें इस दौरे पर गैबी लुईस की कप्तानी में डेब्यू करने का मौका मिला सकता है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Ireland का स्क्वाड
आयरलैंड (Ireland) महिला क्रिकेट टीम : गैबी लुईस (कप्तान), एमी हंटर (विकेट कीपर), रेबेका स्टोकेल, लुईस लिटिल, लीह पॉल, अर्लीन केली, जेन मैगुइरे, ओरला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, कारा मरे, एवा कैनिंग, सोफी मैकमोहन, लारा मैकब्राइड, कूल्टर रीली.
ZIM vs NZ टी20 सीरीज शेड्यूल
मैच | दिनांक | समय (स्थानीय) | स्थल |
---|---|---|---|
1st T20I | रविवार, 20 जुलाई 2025 | दोपहर ~15:00 | पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन |
2nd T20I | मंगलवार, 22 जुलाई 2025 | दोपहर ~15:00 | पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन |
3rd T20I | बुधवार, 23 जुलाई 2025 | दोपहर ~15:00 | पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन |
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के अंतिम 2 टेस्ट से पहले टीम इंडिया का ऐलान, 17 सदस्यीय दल में CSK के 2, तो MI से 1 खिलाड़ी का नाम
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर