इंग्लैंड दौरे के बीच टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 600 से अधिक मुकाबला खेले दिग्गज ऑलराउंडर को मिली कप्तानी

Published - 12 Jul 2025, 09:38 AM | Updated - 12 Jul 2025, 10:13 AM

England 1

इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज का रोमांच अपने चरम पर है। शुभमन गिल (Shubman Gill) एंड कंपनी ने दूसरे मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबर हासिल कर ली है।

लीड्स और एजबेस्टन के बाद दोनों टीमें तीसरे मैच के लिए लॉर्ड्स में आमने-सामने है, जिसमें भारतीय और इंग्लिश खिलाडी एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देते नजर आ रहे हैं। भारत के इंग्लैंड दौरे (England vs India) के बीच क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान 600 से अधिक मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी को सौंपी गई है।

England vs India: इंग्लैंड दौरे के बीच टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान

10 जुलाई से लॉर्ड्स में इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। एजबेस्टन टेस्ट की जीत के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम का लक्ष्य इस भिड़ंत को अपने नाम कर श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाने का है। दूसरी ओर, बेन स्टोक्स एन्ड कम्पनी सीरीज में वापसी के लिए मेहनत-मशक्कत कर रही है।

इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, 14 जुलाई से ट्राई सीरीज का आगाज होने वाला है, जिसमें ज़िम्बाबवे टीम का दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड से सामना होगा। इसके लिए ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी बागडोर 600 से भी अधिक मैच खेलने वाले खिलाडी को सौंपी गई है।

England vs India: 600 से अधिक मुकाबला खेले दिग्गज ऑलराउंडर को मिली कप्तानी

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा हैं। दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज में वह ज़िम्बाब्वे टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 2007 में अपनी क्रिकेट करियर का आगाज किया था, जिसके बाद अब तक वह 600 से भी ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने साल 2013 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के सफर की शुरुआत की। इसके अलावा सिकंदर रज़ा कई टी20 लीग का हिस्सा भी रह चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के दौरान वह पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे।

England vs India: ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

सिकंदर रज़ा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 19 टेस्ट में 1353 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल है, और 39 विकेट भी लिए हैं। 151 वनडे मैचों में उनके नाम 4325 रन और 93 विकेट दर्ज हैं, जबकि 105 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 2403 रन बनाए और 81 विकेट झटके हैं।

उनका करियर सभी प्रारूपों में शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। घरेलू तथा लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा है, जिससे उनकी निरंतरता झलकती है।

ट्राई सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मसेकेसा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहूरी, तफदजवा त्सिगा।

ट्राई सीरीज का शेड्यूल

  • 14 जुलाई: जिम्‍बाब्‍वे बनाम दक्षिण अफ्रीका- हरारे स्पोर्ट्स क्लब
  • 16 जुलाई: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड- हरारे स्पोर्ट्स क्लब 1300
  • 18 जुलाई: जिम्‍बाब्‍वे बनाम न्यूजीलैंड- हरारे स्पोर्ट्स क्लब
  • 20 जुलाई: जिम्‍बाब्‍वे बनाम दक्षिण अफ्रीका- हरारे स्पोर्ट्स क्लब
  • 22 जुलाई: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका- हरारे स्पोर्ट्स क्लब
  • 24 जुलाई: जिम्‍बाब्‍वे बनाम न्यूजीलैंड- हरारे स्पोर्ट्स क्लब
  • 26 जुलाई: फाइनल- नंबर 1 बनाम नंबर 2- हरारे स्पोर्ट्स क्लब

यह भी पढ़ें: ओवल में आखिरी बार टेस्ट जर्सी पहने दिखाई देंगे ये 3 खिलाड़ी, इसके बाद कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

Tagged:

Ind vs Eng zimbabwe cricket team Sikandar Raza England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर