टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान, IPL में सिर्फ 9 मुकाबला खेलने वाले दिग्गज ऑलराउंडर को कमान

Published - 13 Jul 2025, 10:44 AM | Updated - 13 Jul 2025, 11:02 AM

Team Announced For T20 Tri Series Captaincy Handed Over To Veteran All Rounder Who Played Only 9 Matches In Ipl

IPL : विश्व भर में क्रिकेट टीमें एक दूसरे के साथ वनडे, टी20 और टेस्ट प्रारूप में सीरीज खेल रही है. वहीं दूसरी ओर टी20 ट्राई सीरीज का चलन दोबारा वापस लौटता दिख रहा है. पिछले कुछ सालों में क्रिकेट प्रेमियों का प्यार टी20 की ओर बढ़ा रहा है. वहीं अब क्रिकेट बोर्ड ने त्रिकोणीय सीरीज कराने का फैसला किया. इस सीरीज के लिए आईपीएल (IPL) में सिर्फ 9 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को कप्तान चुना है.

IPL में सिर्फ 9 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी

जिम्बाब्वे में 14 जुलाई से त्रिकोणीय सीरीज शुरुआत होने जा रही है. इस टी20 टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 9 मैच खेलने वाले खिलाड़ी पर कप्तान के रूप में बड़ा दांव खेला है. हम बात कर रहे पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) की. ट्राई सीरीज में सिकंदर रजा को जिम्बाब्वे के क्रिकेट का कप्तान चुना गया है.

Sikandar Raza की कैप्टेंसी में जिम्बाब्वे ने जीते हैं 15 मैच

सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने T20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) टीम का कप्तान 4 नवंबर 2023 को नियुक्त किया था. उसके बाद से उन्होंने कप्तान के रूप में जिम्बाब्वे के लिए 29 मुकाबले खेले हैं.

इस दौरान उनकी कप्तानी में जिम्बाब्वे को 15 मुकाबलों में जीत और 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आंकड़े कोई खास नहीं रहे हैं. लेकिन, रजा की पूरी कोशिश होगी इस होम सीरीज में अपनी टीम को सीरीज जिताई जाए.

IPL में सिकंदर रजा ने खेले हैं 9 मैच

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने आईपीएल (IPL) में 9 मुकाबले खेले हैं. उन्होंन साल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए 7 मैच खेले और 139 रन बनाए और पिछले साल पंजाब की ही टीम का हिस्सा थे. इस दौरान 2 मैचों में 44 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में 3 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए.

टी20 ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल यहां देखें

दिनांकसमय (लोकल, हरारे)समय (भारत, IST)मैचस्थल
14 जुलाई 2025 (सोमवार)1:00 PM4:30 PMजिम्बाब्वे 🇿🇼 vs दक्षिण अफ्रीका 🇿🇦हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे (
16 जुलाई 2025 (बुधवार)1:00 PM4:30 PMदक्षिण अफ्रीका 🇿🇦 vs न्यूजीलैंड 🇳🇿हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
18 जुलाई 2025 (शुक्रवार)1:00 PM4:30 PMजिम्बाब्वे 🇿🇼 vs न्यूजीलैंड 🇳🇿हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
20 जुलाई 2025 (रविवार)1:00 PM4:30 PMजिम्बाब्वे 🇿🇼 vs दक्षिण अफ्रीका 🇿🇦हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
22 जुलाई 2025 (मंगलवार)1:00 PM4:30 PMन्यूजीलैंड 🇳🇿 vs दक्षिण अफ्रीका 🇿🇦हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
24 जुलाई 2025 (गुरुवार)1:00 PM4:30 PMजिम्बाब्वे 🇿🇼 vs न्यूजीलैंड 🇳🇿हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
26 जुलाई 2025 (शनिवार)1:00 PM4:30 PMफाइनल (शीर्ष 2 टीमें)हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

त्रिकोणीय सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम

जिम्बाब्वे की टीम : सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मसेकेसा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी और तफादजवा त्सिगा.

यह भी पढ़े : लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज समेत 3 खिलाड़ी इंजर्ड होकर मैदान से हुए बाहर

Tagged:

ipl zimbabwe cricket team Sikandar Raza Zimbabwe vs New Zealand T20 Tri Series
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर