टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान, बोर्ड ने 3 खिलाड़ियों को दिया डेब्यू का मौका

Published - 11 Jul 2025, 11:23 AM | Updated - 11 Jul 2025, 11:30 AM

T20I Tri Series

T20I Tri Series: शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका तीसरा मुकाबला क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहले दिन के खेल समाप्त होने तक स्कोर बोर्ड पर 251/4 रन लगा दिए हैं।

विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार जो रूट (99) अपने शतक के बेहद करीब है। वहीं, इसी बीच क्रिकेट बोर्ड ने ट्राई सीरीज (T20I Tri Series) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक साथ तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिलने वाला है।

14 जुलाई से शुरू होगी T20I Tri Series

एक तरफ भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेल रही है तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच 14 जुलाई से त्रिकोणीय श्रृंखला (T20I Tri Series) की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है।

इस टीम की बागडोर 39 वर्षींय हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा को सौंपी गई है, जो काफी लंबे समय से जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं, इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा की वापसी हो रही है, जो काफी लंबे समय से फिट नहीं होने के चलते क्रिकेटिंग एक्शन से दूर चल रहे हैं।

एक साथ तीन खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने ट्राई सीरीज (T20I Tri Series) के लिए एक साथ तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज तफादजवा त्सिगा, लेफ्ट आर्म पेसर न्यूमैन न्यामहुरी और लेग स्पिनर विंसेंट मसेकेसा को पहली बार टी20 टीम में मौका दिया है।

हालांकि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी जिम्बाब्वे के लिए अभी तक 3 टेस्ट में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जबकि विंसेंट मसेकेसा और तफादजवा त्सिगा भी टेस्ट पदार्पण कर चुके हैं। अब इन तीनों खिलाड़ियों से ट्राई सीरीज (T20I Tri Series) में भी बेहतर और धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

प्रमुख खिलाड़ियों की टीम में वापसी

न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली ट्राई सीरीज में कई खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, जिसमें बाएं हाथ के घातक तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा हैं जो काफी लंबे समय से पीठ के निचले हिस्से की समस्या से जूझ रहे थे। वहीं, युवा हरफनमौला खिलाड़ी ब्रायन बेनेट भी स्वस्थ होकर मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने एक मजबूत स्क्वाड का निर्माण किया है, जिसमें अनुभव के साथ-साथ युवा जोश भी शामिल है। वहीं, टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा संभाल रहे हैं जो 300 से अधिक टी20 मैच खेल चुके हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

जिम्बाब्वे मैच के फुल शेड्यूल:

तारीखमैच
14 जुलाई
ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका
18 जुलाई
ज़िम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
20 जुलाई
ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका
24 जुलाई
ज़िम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
26 जुलाईफाइनल

ट्राइ-सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे का स्क्वाड:

सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रियान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विसेंट मसेकेसा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डिओन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी, तफादजवा त्सिगा।

साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB- PBKS के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

zimbabwe cricket team Sikandar Raza Zimbabwe vs New Zealand T20I Tri Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर