ऑस्ट्रेलिया में 11 टीमों के बीच होने वाले टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान, बोर्ड ने इन 15 खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका

Published - 22 Jul 2025, 03:57 PM | Updated - 22 Jul 2025, 04:02 PM

Team Announced For T20 Tournament To Be Held Between 11 Teams In Australia Board Gave Golden Opportunity To These 15 Players 1

Australia: क्रिकेट जगत में इन दिनों टी-20 लीग्स काफी सुर्खियों में हैं। आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग होने का दर्जा प्राप्त है। लेकिन यहां पर हम आपको ऑस्ट्रेलिया में 11 टीमों के बीच में खेली जाने वाले टी-20 टूर्नामेंट के बारे में बताने वाले हैं। जिसके लिए बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इसकी शुरुआत अगले महीने 14 अगस्त से होने वाली है।

ये भी पढ़ें- Australia ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-शमी-हार्दिक की वापसी

Australia में खेलने के लिए टीम का ऐलान

Team Announced For T20 Tournament To Be Held Between 11 Teams In Australia Board Gave Golden Opportunity To These 15 Players

हम जानते हैं कि बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेली जाने वाली क्रिकेट लीग है। लेकिन, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में टॉप एंड टी-20 लीग खेली जाती है। जहां पर पाकिस्तान शाहीन्स की टीम की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इस टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। टीम की कप्तानी मोहम्मद इरफान खान करते नजर आने वाले हैं।

बता दें, टॉप एंड T20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नॉर्दर्न टेरिटरी में आयोजित होने वाला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है। ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा मान्यता प्राप्त है, साल 2022 में इसकी शुरुआत हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, ये टूर्नामेंट बिग बैश लीग से पहले खेला जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य नॉर्दर्न टेरिटरी में उच्च-स्तरीय मैचों की कमी को पूरा करना और स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मौका देना है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए तय हुई टीम इंडिया, 16 सदस्यीय दल में 6 डेब्यूटेंट को मौका

Australia में 14 अगस्त से होगी शुरुआत

टॉप एंड टी-20 क्रिकेट में पार्टिसिपेट करने के लिए पाकिस्तान शाहीन्स, जिसे पाकिस्तान ए टीम भी कहा जाता है, इसके लिए पाकिस्तान बोर्ड ने ऑफिशियली 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम के कप्तान मोहम्मद इरफ़ान खान है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 9 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लीग 14 से 24 अगस्त तक खेली जाएगी।

पाकिस्तान द्वारा घोषित की गई टीम में 5 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले अब्दुल समद, तीन वनडे मैच खेलने वाले फैसल अकरम, 35 टी-20 मैच खेलने वाले हैदर अली और एक टी-20 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहने वाले मुबासिर खान का नाम भी शामिल है। पाकिस्तान शाहीन्स 14 अगस्त से टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली है, तो दूसरा मुकाबला 16 अगस्त को टीआईओ स्टेडियम में स्कॉर्चर्स के खिलाफ होगा।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे खेलने के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, श्रेयस की कप्तानी में वैभव-आयुष-प्रियांश को मिला पहला कॉल-अप

टॉप एंड टी-20 के लिए पाकिस्तान शाहीन्स की स्क्वाड-

मुहम्मद इरफान खान (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हैदर अली, माज सदाकत, मेहरान मुमताज, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मुहम्मद गाजी गोरी (विकेटकीपर), मुबासिर खान, साद मसूद, मोहम्मद सलमान मिर्जा, शाहिद अजीज, उबैद शाह और यासिर खान

पाकिस्तान शाहीन के मुकाबले

तारीखबनामस्थानस्थानीय समय
14 अगस्तबांग्लादेश 'ए'टीआईओ स्टेडियमशाम 7 बजे
16 अगस्तस्कॉर्चर्सटीआईओ स्टेडियमशाम 4 बजे
18 अगस्तरेनेगेड्सटीआईओ स्टेडियमशाम 6 बजे
19 अगस्तकिंग्समेनडीएक्ससी एरिनादोपहर 1 बजे
20 अगस्तस्ट्राइकर्सडीएक्ससी एरिनाशाम 7 बजे
22 अगस्तनेपालडीएक्ससी एरिनाशाम 7 बजे
24 अगस्तसेमी-फाइनल और फाइनल(निश्चित नहीं)
(निश्चित नहीं)

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला स्पिन का नया जादूगर, Australia दौरे पर मिलेगा इंटरनेशनल डेब्यू का मौका

ये भी पढे़ं- Australia के साथ टी20 मैचों के लिए टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

Tagged:

Team Australia australia cricket news Pakistan Shaheens
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर