ऑस्ट्रेलिया में 11 टीमों के बीच होने वाले टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान, बोर्ड ने इन 15 खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका
Published - 22 Jul 2025, 03:57 PM | Updated - 22 Jul 2025, 04:02 PM

Table of Contents
Australia: क्रिकेट जगत में इन दिनों टी-20 लीग्स काफी सुर्खियों में हैं। आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग होने का दर्जा प्राप्त है। लेकिन यहां पर हम आपको ऑस्ट्रेलिया में 11 टीमों के बीच में खेली जाने वाले टी-20 टूर्नामेंट के बारे में बताने वाले हैं। जिसके लिए बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इसकी शुरुआत अगले महीने 14 अगस्त से होने वाली है।
Australia में खेलने के लिए टीम का ऐलान

हम जानते हैं कि बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेली जाने वाली क्रिकेट लीग है। लेकिन, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में टॉप एंड टी-20 लीग खेली जाती है। जहां पर पाकिस्तान शाहीन्स की टीम की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इस टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। टीम की कप्तानी मोहम्मद इरफान खान करते नजर आने वाले हैं।
बता दें, टॉप एंड T20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नॉर्दर्न टेरिटरी में आयोजित होने वाला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है। ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा मान्यता प्राप्त है, साल 2022 में इसकी शुरुआत हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, ये टूर्नामेंट बिग बैश लीग से पहले खेला जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य नॉर्दर्न टेरिटरी में उच्च-स्तरीय मैचों की कमी को पूरा करना और स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मौका देना है।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए तय हुई टीम इंडिया, 16 सदस्यीय दल में 6 डेब्यूटेंट को मौका
Australia में 14 अगस्त से होगी शुरुआत
टॉप एंड टी-20 क्रिकेट में पार्टिसिपेट करने के लिए पाकिस्तान शाहीन्स, जिसे पाकिस्तान ए टीम भी कहा जाता है, इसके लिए पाकिस्तान बोर्ड ने ऑफिशियली 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम के कप्तान मोहम्मद इरफ़ान खान है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 9 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लीग 14 से 24 अगस्त तक खेली जाएगी।
पाकिस्तान द्वारा घोषित की गई टीम में 5 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले अब्दुल समद, तीन वनडे मैच खेलने वाले फैसल अकरम, 35 टी-20 मैच खेलने वाले हैदर अली और एक टी-20 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहने वाले मुबासिर खान का नाम भी शामिल है। पाकिस्तान शाहीन्स 14 अगस्त से टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली है, तो दूसरा मुकाबला 16 अगस्त को टीआईओ स्टेडियम में स्कॉर्चर्स के खिलाफ होगा।
टॉप एंड टी-20 के लिए पाकिस्तान शाहीन्स की स्क्वाड-
मुहम्मद इरफान खान (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हैदर अली, माज सदाकत, मेहरान मुमताज, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मुहम्मद गाजी गोरी (विकेटकीपर), मुबासिर खान, साद मसूद, मोहम्मद सलमान मिर्जा, शाहिद अजीज, उबैद शाह और यासिर खान
पाकिस्तान शाहीन के मुकाबले
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर