10 अगस्त से शुरू होने वाली T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, LSG का खिलाड़ी बना कप्तान, CSK-MI का 1-1 खिलाड़ी शामिल
Published - 25 Jul 2025, 01:38 PM | Updated - 25 Jul 2025, 01:46 PM

Table of Contents
T20 Series : भारतीय टीम इंग्लैंड में मेज़बान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। इसी बीच, क्रिकेट बोर्ड ने 10 अगस्त से शुरू होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए नए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। दिलचस्प बात तो यह है कि LSG खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर चुना गया है। इतना ही नहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के एक-एक खिलाड़ी को भी टीम में शामिल किया गया है। आइये इस स्क्वॉड पर डालते हैं एक नजर...
LSG खिलाड़ी को मिली T20 Series की कप्तानी
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय वेस्टइंडीज़ में है और मेज़बान टीम के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ (T20 series) खेल रही है। इसके बाद, वे अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की मेज़बानी करेंगे, जहाँ वे अफ्रीकी टीम के साथ 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच भी खेलेंगे। इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज़ से होगी।
पहला मैच 10 अगस्त से खेला जाएगा। अब अफ्रीका ने इस सीरीज़ के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि आईपीएल 2025 में एलएसजी के लिए खेलने वाले एडेन मार्करम को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
यह भी पढिए : ऋषभ पंत की जगह भरने के लिए गंभीर ने दिये 2 नाम, रोहित के दोस्त को रिजेक्ट कर इस विकेटकीपर को अगरकर ने कही हां
एलएसजी के लिए एडेन मार्करम का प्रदर्शन
- लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभाली थी।
- साथ ही, उन्होंने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 13 मैच खेलते हुए 34 की औसत और 148 के स्ट्राइक रेट से 445 रन बनाए।
- इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक, 38 चौके और 22 छक्के देखने को मिले।
- इसके अलावा, आईपीएल 2025 में टी20 सीरीज़ (T20 series) मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्हें चेन्नई ने दूसरे हाफ में शामिल किया था, उन्हें मौका मिला है।
ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में दोनों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो रियान ने मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैचों में 29 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक देखने को मिले हैं।
इसके अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ब्रेविस ने 6 मैचों में 37 की औसत और एक180 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं, जिसमें उनके दो अर्धशतक शामिल हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ (T20 series) में भी दोनों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 series के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रासी वैन डेर डूसन
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 series का कार्यक्रम
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर