10 जुलाई से T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, बोर्ड ने इन 4 खिलाड़ियों को दिया कमबैक का मौका

Published - 08 Jul 2025, 05:27 PM | Updated - 08 Jul 2025, 05:33 PM

Team Announced For T20 Series From July 10 Board Gave Comeback Opportunity To These 4 Players

T20 Series: भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 10 जुलाई से लॉर्ड्स टेस्ट खेला जाना है। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी। वहीं, 10 जुलाई से ही टी-20 इंटरनेशनल की भी शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए स्क्वाड (T20 Series) का भी ऐलान हो चुका है। साथ ही 4 खिलाड़ियों को कमबैक करने का भी मौका मिला है। इसमें दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट इस खिलाड़ी के लिए साबित होगा आखिरी, नहीं चला बल्ला तो फिर नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

10 जुलाई से T20 Series की होगी शुरुआत

Team Announced For T20 Series From July 10 Board Gave Comeback Opportunity To These 4 Players 1

आगामी 10 जुलाई से बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (BAN vs SL) टी-20 सीरीज (T20 Series) की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज की मेजबानी श्रीलंका करने वाली है। 17 खिलाड़ियों की टीम की अनाउंसमेंट हुई है। सीरीज के लिए चरिथ असलंका को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

सीरीज का पहला मैच 10 जुलाई, दूसरा टी-20 मैच 13 जुलाई और तीसरा टी-20 मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा। मौजूदा समय में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जहां पर अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 से बराबर है।

T20 Series में हुई इन 4 दिग्गजों की वापसी

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 4 दिग्गज खिलाड़ियों को वापसी का मौका दिया गया है। इसमें सबसे बड़ा नाम दसुन शनाका का है। दसुन शनाका ने श्रीलंका की तरफ से अपना पिछला मुकाबला साल 2024 जुलाई के महीने में खेला था।

वहीं, इसके अलावा चमिका करुणारत्ने की भी वापसी हुई है। दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। चमिका करुणारत्ने ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था।विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को भी टी-20 (T20 Series) में वापसी का मौका मिला है।

साल 2022 में उन्होंने भारत के खिलाफ ही अपना आखिरी मैच खेला था। उन्हें भी टीम में स्थान दिया गया है। वहीं,दुनिथ वेल्लालागे ने साल 2024 में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। वहीं, ईशान मलिंगा की परफॉर्मेंस पर सभी की नजर होगी। वो पहली बार टीच-20 में खेलते नजर आने वाले हैं।

Bangladesh T20I Series के लिए श्रीलंका का 17 सदस्यीय दल

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, दुनिथ वेल्लालागे, वनिन्दु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वंडरसाय, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो, ईशान मलिंगा

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज शेड्यूल

तारीख

मैच

स्थान

मैच शुरू होने का समय (GMT)

स्थानीय समय

10 जुलाई, गुरुवार

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, पहला T20I

पाल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पाल्लेकेले

दोपहर 01:30 बजे

शाम 07:00 बजे

13 जुलाई, रविवार

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दूसरा T20I

रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला

दोपहर 01:30 बजे

शाम 07:00 बजे

16 जुलाई, बुधवार

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, तीसरा T20I

आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

दोपहर 01:30 बजे

शाम 07:00 बजे

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय दल का ऐलान, MI-KKR से खेलने वाले स्टार प्लेयर्स की टीम में वापसी

Tagged:

Sri Lanka Team bangladesh cricket team SL vs BAN Sri Lanka vs Bangladesh
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर