वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम का ऐलान, LSG का खिलाड़ी कप्तान, RCB के 4 मैच विनर को मौका

Published - 19 Jul 2025, 05:00 PM | Updated - 19 Jul 2025, 05:08 PM

West Indies के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए टीम का ऐलान, LSG का खिलाड़ी कप्तान, RCB के 4 मैच विनर को मौका

LSG के इस खिलाड़ी को मिली West Indies के खिलाफ टीम की कप्तानी

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को कप्तान के रूप में चुना है जो इस सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि मार्श 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का हिस्सा IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ₹3.40 करोड़ खरीदा था.

उनका बल्ला जमकर गरजा. मिचेल मार्श ने 627 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक भी देखनेको मिले. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 37 सिक्स लगाए. ऐसा ही कुछ करिश्मा वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ कर सकते हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ RCB के 4 मैच विनर प्लेयर्स को मिला मौका

आईपीएल 2025 में आरसीबी ने 18 सालों के बाद खिताब अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम में 4 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया ह जो आरसीबी का हिस्सा रहे हैं. बता दें कि टिम डेविड, सीन एबॉट, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. ये चारो खिलाड़ी टी20 के स्पेशलिस्ट प्लेयर माने जाते हैं जो इस सीरीज में वेस्टइंडीज (West Indies) के काल साबित हो सकते हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाएगी 5 मैचों की टी20 सीरीज

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीद की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है. जबकि आखिरी मुकाबला 28 जुलाई को वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स (Warner Park, Basseterre, St Kitts) में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज (West Indies) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिली थी. ऐसे में शाई होप की पूरी कोशिश होती इस टी20 सीरीज में व्हाइट वॉश होने से बचा जाए.

#मैचदिनांकस्थलस्थानीय समय (IST)
11st T20I20 जुलाई 2025Sabina Park, Kingston, Jamaica19:00 स्थानीय / 07:30 PM IST
22nd T20I22 जुलाई 2025Sabina Park, Kingston, Jamaica19:00 स्थानीय / 07:30 PM IST
33rd T20I25 जुलाई 2025Warner Park, Basseterre, St. Kitts19:00 स्थानीय / 09:30 PM IST
44th T20I26 जुलाई 2025Warner Park, Basseterre, St. Kitts19:00 स्थानीय / 09:30 PM IST
55th T20I28 जुलाई 2025Warner Park, Basseterre, St. Kitts19:00 स्थानीय / 09:30 PM IST


करुण नायर नहीं, इस खिलाड़ी ने दे रखी है शुभमन गिल को टेंशन, लापरवाही से हरवा रहा है मैच

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

वेस्टइंडीज टीम : मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंगलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा

यह भी पढ़े : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, इन तारीखों के बीच खेले जाएंगे 6 मुकाबल

Tagged:

RCB LSG Mitchell Marsh cricket news West Indies vs Australia West Indies
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर