पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, KKR का विकेटकीपर बना कप्तान, DC का सिर्फ 1 खिलाड़ी शामिल
Published - 18 Jul 2025, 12:48 PM | Updated - 18 Jul 2025, 03:36 PM

Table of Contents
Pakistan : भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द कर दिया गया है। दोनों क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को अगले साल तक के लिए टाल दिया है। इसकी वजह दोनों के बीच खराब राजनीतिक रिश्ते हैं। बेशक, भारत का दौरा रद्द हो गया है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है।
इसके लिए उन्होंने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है। इतना ही नहीं, अब मेजबान टीम ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके अनुसार केकेआर के एक खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा, दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी को भी चुना गया है। आइए जानते हैं कैसी है टीम
Pakistan के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) टीम को 20 जुलाई से बांग्लादेश के साथ उनके घरेलू मैदान पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए मेजबान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और लिटन दास (Litton Das) की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम को मौका दिया है। लिटन की बात करें तो वह आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके हैं। उन्हें 2023 में इस फ्रेंचाइजी ने खरीदा था। लेकिन उन्होंने इस टीम लिए सिर्फ़ एक डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला था, जो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ था।
केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी को मौका मिला
लिटन दास ने अपने आईपीएल पदार्पण मैच में सिर्फ 4 रन बनाए और विकेटकीपिंग के कुछ मौके भी गँवाए। पारिवारिक आपात स्थिति के कारण उन्हें आईपीएल 2023 के बीच में ही बांग्लादेश लौटना पड़ा। इसके अलावा, मुस्तफ़िज़ुर रहमान को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया था।
वह हालिया आईपीएल सीजन (2025) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा थे। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क की जगह चुना गया था। इस दौरान मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने कुल 3 मैच खेले और 7 की इकॉनमी से 4 विकेट भी लिये थे।
लिटन दास की कप्तानी में किया था कमाल का प्रदर्शन
इसके अलावा, लिटन दास के हालिया टी20 प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेली, जिसमें उन्होंने 3 मैचों में 131 के स्ट्राइक रेट और 38 की औसत से कुल 114 रन बनाए। रहमान ने कुल 2 विकेट लिए। श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के प्रदर्शन की बात करें तो मेहमान टीम बांग्लादेश ने श्रृंखला 1-2 से जीत ली।
इस तरह लिटन विदेश में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाएँ जीतने वाले बांग्लादेश के पहले कप्तान बन गए। उनकी कप्तानी में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में 3-0 से श्रृंखला जीती थी। ऐसे में पकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भी यह टीम ऐसा ही प्रदर्शन करेगी। इसकी सब उम्मीद करेंगे।
Pakistan के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेशी टीम:
लिटन दास (कप्तान), तनजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदॉय, जैकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तनजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।
Pakistan के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का कार्यक्रम नीचे देखें
मैच | तारीख | स्थान | समय (IST) |
पहला टी20 | 20 जुलाई, 2025 (रविवार) | शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका | शाम 5:30 बजे |
दूसरा टी20 | 22 जुलाई, 2025 (मंगलवार) | शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका | शाम 5:30 बजे |
तीसरा टी20 | 24 जुलाई, 2025 (गुरुवार) | शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका | शाम 5:30 बजे |
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर