बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, KKR से खेले 3 खिलाड़ियों को मिला मौका
Published - 09 Oct 2025, 01:56 PM | Updated - 09 Oct 2025, 02:00 PM

Table of Contents
Bangladesh: भारत और वेस्टइंडीज इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। सीरीज का दूसरा टेस्ट कल यानि 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जैटली स्टेडियम में खेला जायेगा। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक तरफ़ा जीत दर्ज़ करते हुए वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से हराया।
इस सीरीज के बाद यह टीम बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे पर जाएगी , जहां उसे तीन वनडे और तीन टी20 की सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज से पहले टीम ने अपनी टी 20 टीम का ऐलान कर दिया हैं , जिसमे आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया हैं। आइये जानते हैं किस किस खिलाड़ियों को मिली हैं जगह ?
Bangladesh के खिलाफ टी20 सीरीज में KKR के 3 खिलाड़ियों को मिला मौका
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद अब वेस्टइंडीज की टीम अगले दौरे के लिए तैयार है। कैरेबियाई टीम जल्द ही बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है।
इस दौरे के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने अपनी टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़े तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल, जो आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे थे, उन्हें बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया है। पॉवेल ने आईपीएल में अपने आक्रामक अंदाज से कई बार टीम को जीत दिलाई थी, और अब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार हैं।
उनके अलावा जैसन होल्डर और शेरफेन रदरफोर्ड को भी टीम में जगह मिली है। जैसन होल्डर साल 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड 2024 में KKR की चैंपियन टीम का अहम हिस्सा थे।
बांग्लादेश सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में नए चेहरों को मौका
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज शाई होप के हाथों में सौंपी गई है। वहीं टीम में तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की वापसी हुई है, जो चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे थे।
चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रेमन सिमंड्स और आमिर जंगू को भी टीम में शामिल कर युवाओं को मौका दिया है। जंगू को कप्तान शाई होप के बैकअप विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है।
रेमन सिमंड्स को हालिया शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने सीपीएल 2025 में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलते हुए 13 विकेट झटके थे।
इसके बाद नेपाल के खिलाफ अपने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। उनके इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है।
बांग्लादेश दौरे पर वेस्टइंडीज खेलेगी 3 वनडे और 2 टी20 मैचों की सीरीज
भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने अपने अगले दौरे की योजना बना ली है। टीम अब बांग्लादेश (Bangladesh) का रुख करेगी, जहां वह तीन वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
इस दौरे की शुरुआत 18 अक्टूबर से वनडे मुकाबलों के साथ होगी, जबकि टी20 सीरीज का आयोजन 27 से 31 अक्टूबर के बीच किया जाएगा।
गुरुवार को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस दौरे के लिए 15 सदस्यीय टी20 स्क्वाड की घोषणा की है, जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है।
बांग्लादेश दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टी20 टीम कुछ इस प्रकार हैं :
शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाज़े, एकीम अगस्टे, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, रेमन सिमंड्स
वेस्टइंडीज़ की Bangladesh के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू | समय (भारतीय समयानुसार) |
---|---|---|---|
पहला टी20 | 27 अक्टूबर | चटगांव | शाम 5:30 बजे |
दूसरा टी20 | 29 अक्टूबर | चटगांव | शाम 5:30 बजे |
तीसरा टी20 | 31 अक्टूबर | चटगांव | शाम 5:30 बजे |
ये भी पढ़े : मोहम्मद शमी का क्यों नहीं किया जा रहा टीम इंडिया में चयन? अब खुद तेज गेंदबाज ने राज से उठाया पर्दा
Tagged:
bcb BANGLADESH WICB WI vs BAN