पाकिस्तान के साथ टी20 मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, KKR की फ्रेंचाइजी से खेलने वाले फ्लॉप प्लेयर को मौका
Published - 20 Jul 2025, 12:18 PM | Updated - 20 Jul 2025, 12:30 PM

Table of Contents
Pakistan Team : भारतीय टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुभमन गिल पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में नेशनल क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं. वहीं इस दौरे के बाद भारत अगस्त में श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो सकता है. जिसका ऑफिशियली ऐलान होना बाकी है. वहीं अक्टूबर-नंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल फिक्स्ड है.
वहीं इस बीच पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के टीम का स्क्वाड सामने आ चुका है. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले प्लेयर को स्क्वाड में शामिल किया गया है.
Pakistan Team के साथ टी20 मैचों के लिए टीम का ऐलान
भारत जहां इंग्लैंड (India vs England) में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है तो पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) बांग्लादेश में जाकर बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने की कमर कस चुकी है. इस दौरे के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपने 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया.
एशिया कप 2025 से पहले बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) इस सीरीज को तैयारी के रूप में ले सकती है. वहीं सीरीज में शामिल सभी खिलाड़ी अच्छा से अच्छा प्रदर्शन कर एशिया कप के लिए अपने बड़ी दावेदारी पेश करना चाहेंगे. हालांकि एशिया कप 2025 होगा या नहीं अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
KKR का हिस्सा रहे इस फ्लॉप खिलाड़ी को भी मिली जगह
पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 1 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं लिटन दास और मेहदी हसन मिराज की.
बता दें कि बांग्लादेश के टी20 कप्तान लिटन दास को साल 2023 में KKR की टीम ने 50 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा. उन्हें इस दौरान 1 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें सिर्फ 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो. लिटन के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें अभी तक दोबारा आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है.
Dutch-Bangla Bank Bangladesh 🆚 Pakistan T20I Series 2025
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 19, 2025
Pre-series press conference | Litton Das, Bangladesh Captain#BCB #Cricket #BANvPAK #BDCricket #LiveCricket #Bangladesh #HomeSeries pic.twitter.com/DbYGa3Mubt
लिटन दास के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
लिटन दास (Litton Das) को टी20 प्रारूप में फुल टाइम कप्तान बनाया गया है. इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट श्रीलंका दौरे पर थी. उनकी कप्तानी में बाग्लादेश ने टी20 सीरीज में जीत दर्ज की थी. इस सीरीज में कप्तान लिटन ने 3 मैचों में कुल 114 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा.
वहीं बांग्लादेश होम कंडीशन में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लेकिन पाक टीम को हराना आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि मेहमान टीम को बांग्लादेश की कंडीशन काफी सूट करती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि लिटन दास (Litton Das) पाकिस्तान टीम (Pakistan Team को हरा पाते हैं या नहीं.
पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की टीम : लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन.
यह भी पढ़े : धोनी के खास चेले पर मेहरबान हुए कोच गंभीर, रातों-रात कराई मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में एंट्री
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर