ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, IPL में खेले सिर्फ 1 खिलाड़ी को 16 सदस्यीय दल में मौका

Published - 05 Aug 2025, 03:56 PM | Updated - 05 Aug 2025, 04:22 PM

Team Announced For T20 Matches With Australia Only 1 Player Who Played In IPL Got Chance In 16 Member Team 1

Australia: भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-2 की बराबरी पर ड्रॉ किया है। बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने पहली ही सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम को इस साल कई अहम सीरीज खेलनी है, जिसमें टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी शामिल है। जहां वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी।

लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ टी-20 मैचों को खेलने के लिए एक टीम का ऐलान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेलने के लिए ये टीम तैयार है। लेकिन कंगारू टीम के साथ भिड़त के लिए इस टीम में सिर्फ एक ही आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी को मौका मिला है। इंडियन प्रीमियर लीग में इस टीम का सिर्फ एक खिलाड़ी ही हिस्सा ले सका है।

ये भी पढ़ें- Australia में होने वाले T20 मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, 9 मैचों में 48 रन बनाने वाले फ्लॉप बैटर को मिली कप्तानी

Australia में खेलने के लिए टीम का ऐलान

Team Announced For T20 Matches With Australia Only 1 Player Who Played In IPL Got Chance In 16 Member Team

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टॉप एंड टी-20 सीरीज 2025 के चौथे एडिशन के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने टीम का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि पहली बार नेपाल टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आयोजित होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली है। इस इवेंट में नेपाल टीम की कप्तानी रोहित कुमार पौडेले पास है। इसी के साथ ही दुनिया के दूसरे बेस्ट टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह ऐरी टीम के उप-कप्तान होंगे।

सिर्फ एक खिलाड़ी के पास है IPL का अनुभव

ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए नेपाल की टीम के सिर्फ एक खिलाड़ी के पास ही इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का अनुभव है। नेपाल टीम के गुगली स्पेशलिस्ट 25 साल के संदीप लामिछाने ही आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। संदीप लामिछाने साल 2018 और 2019 में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 9 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- ऋतुराज (कप्तान), वैभव, ईशान किशन, शमी, अक्षर... ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने

ऑस्ट्रेलिया में ये आयोजन 14 से 24 अगस्त के बीच में होने वाला है। नेपाल टीम के दूसरे खिलाड़ियों के बारे में बात करें, तो टीम में आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, भीम शर्की, रूपेश सिंह, सोमपाल कामी, नंदन यादव, करण केसी, रिजन ढकाल, लोकेश बम और ललित नारायण राजबंशी को स्थान मिला है।

टॉप एंड टी-20 के लिए नेपाल की टीम--

रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र एस ऐरी (उपकप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, गुलशन झा, आरिफ शेख, भीम शर्की, रूपेश सिंह, सोमपाल कामी, नंदन यादव, करण केसी, रिजन ढकाल, लोकेश बम (विकेटकीपर), ललित राजबंशी

ये भी पढ़ें- Australia दौरे से पहले हेड कोच का हुआ ऐलान, गंभीर के बजाए सिर्फ 2 टेस्ट खेलने वाले फ्लॉप बैटर को BCCI ने सौंपी कमान

ये भी पढ़ें- रोहित, कोहली, बुमराह, हार्दिक, जडेजा, केएल, शुभमन... 19 से Australia में ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

australia cricket board cricket news Nepal Cricket Team Top End T20 Series Aus vs Nep Australia vs Nepal
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर