ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, 9 मैचों में 48 रन बनाने वाले फ्लॉप बैटर को मिली कप्तानी
Published - 04 Aug 2025, 01:58 PM | Updated - 04 Aug 2025, 02:18 PM

Table of Contents
Australia: ऑस्ट्रेलिया टीम को विश्व की दिग्गज क्रिकेट टीमों में गिना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बेहद रोमांचक होती है। अब इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को भी लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में दौरा करना है। लेकिन इससे पहले ही टीम का ऐलान हुआ है।
जहां पर सिर्फ 9 मैचों में 48 रन बनाने वाले खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। ये बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हो रहा है। लेकिन इसके बाद भी बोर्ड ने इसी खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...
Australia के खिलाफ हुआ टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टॉप एंड टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान शाहीन्स टीम का ऐलान हुआ है। पाकिस्तान की ओर से टीम की कप्तानी मोहम्मद इरफान खान को सौंप दी गई है। टी20 टूर्नामेंट में शाहीन्स टीम को दूसरा मुकाबला 16 अगस्त को टीआईओ स्टेडियम में स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेलना है। वहीं, टूर्नामेंट में शाहीन्स का तीसरा मुकाबला 18 अगस्त को रेनेगेड्स के खिलाफ होगा। फिर 19 अगस्त को, शाहीन डीएक्ससी एरिना में किंग्समेन से भिड़ेंगे।
Australia में खेलने के लिए इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से टॉप एंड टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद इरफान खान को कप्तानी का दायित्व दिया गया है। पाकिस्तान के लिए सिर्फ 9 वनडे मैचों में मोहम्मद इरफान खान ने 48 रन ही बनाए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने 14 टी-20 मैचों में 189 रन भी बनाए हैं। उनके नाम इंटरनेशनल मैचों में एक हाफ सेंचुरी भी नहीं है। लेकिन पाकिस्तान टीम की ओर से वो कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए पाकिस्तान स्क्वाड की बात करें, तो टीम में अहमद दानियाल, हैदर अली, मोहम्मद सलमान, शाहिद अजीज और यासिर खान को मौका दिया गया है। बोर्ड की ओर से टीम मैनेजमेंट का भी ऐलान किया गया है। इस टूर्नामेंटे की शुरुआत 14 अगस्त से होने वाली है।
15 सदस्यीय टीम:
मोहम्मद इरफान खान (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हैदर अली, माज सदाकत, मेहरान मुमताज, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मुहम्मद गाजी गोरी (विकेटकीपर), मुबासिर खान, साद मसूद, मोहम्मद सलमान मिर्जा, शाहिद अजीज, उबैद शाह और यासिर खान
टीम प्रबंधन: गुलाम अली (मुख्य कोच), सामी उल्लाह नियाजी (गेंदबाजी कोच), मंसूर अमजद (फील्डिंग कोच), मुहम्मद इब्राहिम (विश्लेषक) और मुहम्मद अलीम (फिजियो)
पाकिस्तान शाहीन्स के मैच
Tagged:
pak vs aus Paksitan Cricket Team Muhammad Irfan Khanऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर