श्रीलंका T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, KKR की फ्रेंचाइजी से खेलने वाले इन 2 खिलाड़ियों को मिली कप्तानी-उपकप्तानी
Published - 06 Jul 2025, 04:41 PM | Updated - 06 Jul 2025, 04:49 PM

Table of Contents
Sri Lanka: टीम इंडिया का हाल ही में बांग्लादेश दौरा रद्द हो गया है, जहां भारतीय टीम को मेजबान टीम के साथ तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेलने थे। लेकिन दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड ने इस कार्यक्रम को अगले साल तक के लिए टाल दिया है। बेशक यह दौरा रद्द हो गया है। लेकिन बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है।
टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद 10 जुलाई से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। उसके लिए बांग्लादेश टीम की टीम का ऐलान हो गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान KKR के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। सिर्फ जगह ही नहीं बल्कि उन्हें कप्तान और उपकप्तान भी बनाया गया है। आइए जानते हैं कौन हैं वो
Sri Lanka के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान
आपको बता दें कि इस समय श्रीलंका (Sri Lanka) और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के दो मैच पहले ही खेले जा चुके हैं। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 10 जुलाई से शुरू होगी।
बांग्लादेश की टीम ने अब इस सीरीज के लिए टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज का आखिरी मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए कुल 16 खिलाड़ियों का ऐलान किया है। इसमें कई अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस दौरान केकेआर के लिए आईपीएल में खेल चुके लिटन दास को कप्तान बनाया गया है।
लिटन दास को मिली कप्तानी
मालूम हो कि पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शंटो टीम से बाहर हैं। उन्होंने बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ दी थी। अब वह टीम से बाहर हैं। ऐसे में अब केकेआर के खिलाड़ी को इस सीजन श्रीलंका(Sri Lanka) के खिलाफ कप्तानी सौंपी गई है।
आपको बता दें कि दास का कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ आईपीएल का सफर काफी छोटा और निराशाजनक रहा। उन्हें आईपीएल 2023 के लिए केकेआर ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए और गलत शॉट खेलकर आउट हो गए।
मेहदी हसन मिराज होंगे उपकप्तान
अगर लिटन दास के करियर की बात करें तो उन्होंने 101 मैच खेले हैं। इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 2,161 रन बनाए हैं। साथ ही 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा अगर श्रीलंका(Sri Lanka) के खिलाफ बांग्लादेश टीम की उपकप्तानी पर नजर डालें तो टीम में यह जिम्मेदारी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को दी है।
वह भी केकेआर के खिलाड़ी हैं। हालांकि, उनका सीधा संबंध कोलकाता से नहीं है। दरअसल, केकेआर की सिस्टर फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलती है। ऐसे में इस टीम को केकेआर की टीम कहना गलत नहीं होगा। अगर मेहदी हसन मिराज के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 29 मैचों में 354 रन बनाए हैं। उन्होंने 26 विकेट भी लिए हैं.
Sri Lanka टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की पूरी टीम
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद हृदय, जाकिर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शाक मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल रहमान, शरीफुद्दीन मोहम्मद शेख, शरीफुद्दीन, शरीफ उद्दीन।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर