साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम की हुई घोषणा, 11 IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी को बनाया कप्तान
Published - 16 Aug 2025, 10:47 AM | Updated - 16 Aug 2025, 11:10 AM

Table of Contents
South Africa ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। इस बार बोर्ड ने दल में केवल 11 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। 2 सितंबर से वनडे सीरीज (South Africa ODI Series) की शुरुआत होनी है, और दोनों देशों के बीच कुल तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
बता दें कि, साउथ अफ्रीका (South Africa ODI Series) की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है, जहां पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। साथ ही प्रोटियाज टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसके बाद वह वापस स्वदेश लौटकर, इस वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी।
South Africa ODI Series के लिए स्क्वाड का ऐलान
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से शुरू हो रही व्हाइट बॉल वनडे सीरीज (South Africa ODI Series) के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने वनडे सीरीज में पहली बार 22 वर्षींय सॉनी बेकर को स्क्वाड में जगह दी है।
सॉनी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनका प्रदर्शन इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस के लिए काफी जबरदस्त रहा था। इसी के चलते इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता ल्यूक राइट यंग बेकर पर भरोसा जताया है। बता दें कि बेकर अभी तक 11 लिस्ट ए मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं। इसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल है।
11 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी को बनाया कप्तान
इंग्लैंड के मुख्य चयनकर्ता ल्यूक राइट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (South Africa ODI Series) के लिए उस खिलाड़ी को कप्तान बनाया है, जिसने अभी तक सिर्फ 11 आईपीएल मैच खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंग्लिश वनडे टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी बोर्ड ने दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सौंपी है।
Our 15-player ODI squad v SA 💪
— England Cricket (@englandcricket) August 15, 2025
Who are you excited to see in action? 🤔
🏟 Headingley, Leeds
🏟 Lord's, London
🏟 Utilita Bowl, Southampton pic.twitter.com/hFpJ4yuasz
जोस बटलर के कप्तानी से हटने के बाद हैरी ब्रूक को वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था और पहली बार वह वेस्टइंडीज के खिलाफ फुल टाइम कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरे थे। अब ब्रूक का लक्ष्य इंग्लिश टीम को व्हाइट बॉल श्रृंखला जिताने पर होगा। बता दें कि, ब्रूक ने साल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 190 रन बनाए हैं।
कब शुरू हो रही है वनडे सीरीज?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की रोमांचक श्रृंखला समाप्त होने के बाद इंग्लैंड की टीम अपने अगले लक्ष्य की ओर बढ़ चुकी है। लाल गेंद से कड़ी चुनौती देने के बाद अब टीम नए कप्तान और नए फॉर्मेट में नई टीम के साथ भिड़ती नजर आएगी। इस बार टीम की अगुवाई हैरी ब्रूक के हाथों में होगी, तो इन फॉर्म बल्लेबाज जोस बटलर की भी टीम में वापसी हो रही है।
बता दें कि, तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 2 सितंबर को धमाकेदार मुकाबले से होगी। जबकि दूसरा वनडे मैच 4 सितंबर को और तीसरा मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा। कप्तान ब्रूक की नजर व्हाइट बॉल सीरीज (South Africa ODI Series) को जीतकर अपनी कप्तानी का लोहा मनवान पर होगा।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम
हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज।
मैच | तारीख | समय (IST) | स्थान |
पहला वनडे | 2 सितंबर 2025 | शाम 5:30 बजे | हेडिंग्ले, लीड्स |
दूसरा वनडे | 4 सितंबर 2025 | शाम 5:30 बजे | लॉर्ड्स, लंदन |
तीसरा वनडे | 7 सितंबर 2025 | शाम 3:30 बजे | यूटिलिटा बाउल, साउथम्पटन |
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम आई सामने, IPL खेल चुके 10 खिलाड़ियों को मिला मौका
Tagged:
SA vs ENG Harry Brook cricket news England Tour of South Africa England Squad South Africa vs Englandऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर