साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड T20I ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 39 वर्षीय दिग्गज बैटर को सौंपी गई कप्तानी

Published - 11 Jul 2025, 11:09 AM | Updated - 11 Jul 2025, 11:22 AM

Team Announced For South Africa New Zealand T20i Tri Series 39 Year Old Veteran Batsman Handed Over The Captaincy

T20I Tri Series : फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक हर क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी टाइट है. मौजूदा समय में भारत समेत अन्य टीमें एक दूसरे के साथ किसी ना किसी प्रारूप में क्रिकेट खेल रही है. वहीं धीरे-धीरे क्रिकेट की दुनिया में टी20 ट्राई सीरीज (T20I tri-series) का जुनून (क्रेज) दोबारा लौटकर वापस आ रहा है.

बता दें कि 14 जुलाई से ट्राई सीरीज (T20I Tri Series) शुरू होने जा रही है. जिसमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड समेत 3 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुका है. क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान के रूप में 39 साल के दिग्गज ऑल राउंडर पर बड़ा दांव खेला है. जबकि 3 ऐसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनका टी20 प्रारूप में डेब्यू हो सकता है.

T20I Tri Series : 39 साल के इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

टी20 त्रिकोणीय सीरीज (T20I Tri Series) के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान मूल के 39 साल के सिकंदर रजा को कप्तान नियुक्त किया गया है. जो इस घरेलू सीरीज में कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे.

  • बता दें रजा इस पारूप में कप्तान के रूप में 29 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी कप्तानी में जिम्बाब्वे को 15 मुकाबलों में जीत और 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
  • ऐसे में उनकी पूरी कोशिश रहेगी स्वदेश में खेली जा रही टी20 त्रिकोणीय सीरीज (T20I Tri Series) में जीत दर्ज की जाए.

1 या 2 नहीं बल्कि इन 3 अनकैप्ड प्लेयर को मिली जगह

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) में टी20 त्रिकोणीय सीरीज (T20I tri-series) के लिए मिश्रण देखने को मिला है. क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर खिलाड़ी की गैर हाजिरी में युवा खिलाड़ियों को शामिल करने का साहस दिखाया है बता दें कि इस ग्रुप में सबसे छोटे प्रारूप के 3 अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज तफादज़वा त्सिगा, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी और लेग स्पिनर विंसेंट मासेकसा को शामिल किया गया है.

वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा इंजरी के चलते बाहर है. उनकी गैर हाजिरी में ब्लेसिंग मुजरबानी को शामिल किया गया है. वहीं युवा ऑल राउंडर ब्रायन बेनेट की वापसी हुई है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में चोट के कारण हिस्सा नहीं बन पाए थे.

टी20आई त्रिकोणीय श्रृंखला मैच कार्यक्रम (T20I tri-series)

दिन

मिलान

कार्यक्रम का स्थान

शुरू

14 जुलाई

जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका

हरारे स्पोर्ट्स क्लब

1300

16 जुलाई

दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

हरारे स्पोर्ट्स क्लब

1300

18 जुलाई

जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड

हरारे स्पोर्ट्स क्लब

1300

20 जुलाई

जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका

हरारे स्पोर्ट्स क्लब

1300

22 जुलाई

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

हरारे स्पोर्ट्स क्लब

1300

24 जुलाई

जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड

हरारे स्पोर्ट्स क्लब

1300

26 जुलाई

फाइनल - नंबर 1 बनाम नंबर 2

हरारे स्पोर्ट्स क्लब

1300

T20I Tri Series के लिए जिम्बाब्वे टीम का स्क्वाड आया सामने

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम : सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मासेकेसा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी, तफदज़वा त्सिगा।

श्रीलंका T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, शुभमन (कप्तान), अक्षर, रियान, रमनदीप, तिलक, मयंक, उमरान ...

Tagged:

SOUTH AFRICA New Zealand cricket team zimbabwe cricket team Sikandar Raza T20I Tri-Series
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर