ओवल टेस्ट के लिए हुआ टीम का ऐलान, CSK के 3 स्टार प्लेयर्स को बोर्ड ने दी 15 सदस्यीय दल में जगह

Published - 29 Jul 2025, 03:26 PM | Updated - 29 Jul 2025, 03:38 PM

Team Announced For Oval Test Board Gave Place To 3 Star Players Of CSK In 15 Member Team 1

Oval Test: ओवल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम की जीत ही सीरीज में हार से बचा सकती है। 31 जुलाई से इस अहम मैच की शुरुआत होने वाली है। एक ओर भारतीय टीम हर हालात में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी, तो इंग्लिश टीम अगर मैच ड्रॉ भी करा लेती है, तो भी सीरीज जीत लेगी।

इस सबके बीच अब ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान हुआ है। इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के तीन स्टार प्लेयर्स को खेलने का मौका दिया गया है। ये तीनों खिलाड़ी सीएसके के लिए काफी शानदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं। अब ओवल टेस्ट में उन्हें टीम में मौका दिया गया है। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी? जानिए...

ये भी पढ़ें- Oval Test से पहले ही भारत लौटा ये स्टार गेंदबाज, मुकाबले से पहले बढ़ी टीम की मुश्किलें

बेन स्टोक्स

Team Announced For Oval Test Board Gave Place To 3 Star Players Of CSK In 15 Member Team

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में ओवल (Oval Test) के मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। ओवल टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स को सौंपी गई है। बेन स्टोक्स ने इस पूरी सीरीज में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। अब तक खेले मैच में ऑलराउडर खिलाड़ी ने 17 विकेट हासिल किए है। साथ ही उन्होंने लगातार रन भी बनाए हैं। मैनचेस्टर के मैदान पर उन्होंने एक शतक भी बनाया है।

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आईपीएल 2023 में सीएसके (CSK) का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 115 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7032 रन बनाए हैं और 230 विकेट भी हासिल किए हैं। इसके साथ ही स्टोक्स ने 14 शतक और 35 अर्धशतक भी बनाए हैं। अब ओवल के मैदान पर इंग्लिश कप्तान भारतीय टीम के खिलाफ एक बार फिर से परेशानी का सबब बन सकते हैं।

जेमी ओवरटन

31 साल के जेमी ओवरटन (Jamie Overton) को भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच में जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका मिल रहा है। उन्हें साल 2022 के बाद पहली बार टीम में मौका मिला हैइसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है

अब उन्हें इंग्लैंड टीम से बुलावा मिला हैभारत के खिलाफ उन्हें ओवल टेस्ट (Oval Test) की प्लेइंग-11 में उन्हें कप्तान बेन स्टोक्स जगह दे सकते हैंजेमी ओवरटन ने सिर्फ एक मैच में दो विकेट हासिल किए हैं

गस एटकिंसन

इंग्लिश टीम के गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ओवल टेस्ट में इंग्लिश टीम का हिस्सा हैंखिलाड़ी ने इंग्लिश टीम के लिए 12 टेस्ट मैचों में 352 रन बनाए हैं और 55 विकेट भी हासिल किए हैंखिलाड़ी को अब तक सीरीज में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है

लेकिन ओवल (Oval Test) के मैदान पर सीएसके के इस स्टार खिलाड़ी को मौका मिल सकता हैगस एटकिंसन ने सीएसके के लिए पिछले साल टीम का हिस्सा थेहालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था

Oval Test के लिए इंग्लैंड स्क्वाड-

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्राइडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स

ये भी पढ़ें- Oval Test से पहले साईं सुदर्शन ड्रॉप, तो अब रोहित शर्मा का ये खास खिलाड़ी संभालेगा नंबर 3 का स्पॉट

Tagged:

csk ben stokes cricket news Gus Atkinson Jamie Overton England vs India
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर