ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में शामिल किए गए 5 घातक ऑलराउंडर्स

Published - 01 Jul 2025, 03:51 PM | Updated - 01 Jul 2025, 04:13 PM

Team Announced For ODI Series With Australia 5 Deadly All Rounders Included In 15 Member Squad

Australia: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। साल के आखिर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले कंगारु टीम कई सीरीज खेलनी है। 3 जुलाई से ऑस्ट्रेलिया टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने वाली है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। जिसमें घातक ऑलराउंडर्स को स्थान दिया गया है।

ये विदेशी खिलाड़ी बनना चाहता है रवींद्र जडेजा जैसा ऑलराउंडर

Australia के खिलाफ सीरीज का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 3 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आगाज करने वाली है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अनऑफिशियल तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की अनाउंसमेंट कर दी है। श्रीलंका टीम की वनडे टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज लाहिरु उदारा को सौंपी गई है। वहीं, टेस्ट टीम की कप्तानी पासिंदु सूरियाबंदरा को दी गई है। वनडे सीरीज की शुरुआत 4 जुलाई से होगी।

सीरीज का पहला मैच 4 जुलाई, दूसरा 6 जुलाई और तीसरा मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच में दो अनऑफिशियल टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। इसमें पहला अनऑफिशियल टेस्ट 13 से 16 जुलाई और दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट 20 से 23 जुलाई तक खेला जाएगा।

Australia के खिलाफ वनडे में मिली धाकड़ ऑलराउंडर्स को जगह

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की वनडे टीम में चामिंदु विक्रमसिंघे, सहन अराचिगे, सोनल दिनुशा, वानुजा सहन और दुशान हेमंथा को स्थान मिला है। चामिंदु विक्रमसिंघे को नेशनल टीम में भी मौका मिल चुका है। उन्हें साल 2024 में खेलने का मौका मिला था। वो अब तक 4 मैच वनडे मैच में 58 रन बनाने के साथ ही एक विकेट हासिल किया है। सहन अराचिगे और दुशान हेमंथा को भी नेशनल टीम में मौका मिल चुका है। दुशान हेमंथा ने 5 वनडे मैचों में 39 रन बनाकर दो विकेट हासिल किए हैं।

वहीं, सहन अराचिगे भी श्रीलंका टीम के लिए 5 मैच खेल चुके हैं। जबकि सोनल दिनुशा और वानुजा सहन अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में स्थान बनाने की तलाश कर रहे हैं। सोनल दिनुशा ने श्रीलंका टीम के लिए एक टेस्ट खेला है। हालांकि, वो इस दौरान कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर सके हैं। उन्होंने 49 फर्स्ट क्लास मैचों में 102 विकेट हासिल किए हैं और 2489 रन भी बनाए हैं। वानुजा सहन ने 39 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान फर्स्ट क्लास ने 1138 रन बनाने के साथ ही 187 विकेट हासिल किए हैं।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद भी स्टार प्लेयर को नहीं मिला वापसी का मौका

श्रीलंका ए और Australia ए के बीच वनडे मैचों का शेड्यूल

मैच

तारीख

समय

स्थान

पहला अनऑफिशियल वनडे

4 जुलाई, शुक्रवार

सुबह 4:30 बजे

मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन

दूसरा अनऑफिशियल वनडे

6 जुलाई, रविवार

दोपहर 12:30 बजे

मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन

तीसरा अनऑफिशियल वनडे

9 जुलाई, बुधवार

दोपहर 12:30 बजे

मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन

धोनी के खास यार की इंग्लैंड टीम में एंट्री, एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया के ही खिलाफ बिछा रहे जाल

श्रीलंका ए और Australia ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट का शेड्यूल

मैच

तारीख

समय

स्थान

पहला अनऑफिशियल टेस्ट

13 जुलाई - 16 जुलाई

दोपहर 12:30 बजे

मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन

दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट

20 जुलाई-23 जुलाई

दोपहर 12:30 बजे

मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन

Australia ए के खिलाफ श्रीलंका ए टीम के 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड (वनडे)-

नवानिदु फर्नांडो, पवन रत्नायके, लसिथ क्रूसपुले, पासिंदु सूरियाबंदरा, चामिंदु विक्रमसिंघे, सहन अराचिगे, सोनल दिनुशा, वानुजा सहन, दुशान हेमंथा, लाहिरु उदारा (कप्तान), कामिल मिशारा, शिरान फर्नांडो, इसिथा विजयसुंदरा, प्रमोद मदुशन, मोहम्मद शिराज।

Australia ए के खिलाफ श्रीलंका ए टीम के 16 खिलाड़ियों की स्क्वाड (टेस्ट)-

पासिंदु सूरियाबंदरा (कप्तान), नुवानिदु फर्नांडो, रविन्दु रसंथा, पवन रत्नायके, असंका मनोज, सोनल दिनुशा, वानुजा सहन, विशद रंडिका, लाहिरु उदारा, सोहन डी लिवेरा, कामिल मिशारा, इसिथा विजयसुंदरा, शिरान फर्नांडो, निशन पेइरिस, प्रमोद मदुशन, मोहम्मद शिराज।

इंग्लैंड में चहल के साथ हुआ बड़ा खेल, इंग्लिश टीम से सामने धूल चाटने को हुए मजबूर

Tagged:

Team Australia australia cricket board australia cricket team AUS vs SL
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर