सरफराज-ऋतुराज-श्रेयस की वापसी, 33 साल का खिलाड़ी कप्तान, अगले टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान
Published - 01 Aug 2025, 08:18 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:38 PM

Table of Contents
Sarfaraz Khan: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पढ़ाव पर चल रही है। ओवल में दोनों टीमें पांचवें मैच के लिए आमने-सामने है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा । बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम अपनी जलवा बिखेरने में नाकाम हुई।
इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पारी खूब खरी-खोटी भी सुनाई। वहीं, अब भारतीय स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan), ऋतुराज गायकवाड और श्रेयस अय्यर के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इन तीनों खिलाड़ियों की आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम में वापसी हो गई है। जबकि 33 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
Sarfaraz Khan की टीम में हुई वापसी
भारत में दिलीप ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोर पकड़ चुकी है। अगले महीने से शुरू होने वाली इस टूर्नामेंट के लिए टीमों की घोषणा का सिलसिला जारी हो गया है। इस कड़ी में वेस्ट ज़ोन ने भी अपनी टीम का ऐलान किया, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। आगामी संस्करण में कई स्टार खिलाड़ी इस टीम के लिए जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं।
इनमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan), ऋतुराज गायकवाड और श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है। इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे से ड्रॉप कर दिया गया था। ऐसे में अब इनके पास घरेलू टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा का सुनहरा मौका होगा।
इंग्लैंड दौरे पर Sarfaraz Khan हुए थे ड्रॉप
भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) टीम से बाहर रखकर बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया था। बेहतरीन घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड के बावजूद 27 वर्षीय बल्लेबाज को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 की टेस्ट सीरीज़ में जगह नहीं मिल पाई। हालांकि, टीम से ड्रॉप होकर उन्होंने हार मानने के बजाय अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित किया।
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शारीरिक रूप से और अधिक मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और वजन घटाकर खुद को पहले से बेहतर स्थिति में लाया है। वहीं, अब उनके पास दिलीप ट्रॉफी 2025 में विस्फोटक प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह वापिस पाने का अच्छा अवसर होगा, जिससे वह किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहेंगे।
इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे Sarfaraz Khan
दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट ज़ोन टीम की कमान 33 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है। श्रेयस अय्यर की उपस्थिति के बावजूद क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कप्तान बनाने का फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि वह एसीसी एशिया कप 2025 का हिस्सा बन सकते हैं, जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है। इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर के पास दिलीप ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने का मौका होगा।
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें पांच मैच की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया, जिसकी वजह से उन पर कई सवाल भी खड़े किए गए। वहीं, अब श्रेयस अय्यर घरेली टूर्नामेंट में धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया मैनेजमेंट के इस फैसले का मुंह तोड़ जवाब देना चाहेंगे।
- इंग्लैंड दौरे से बाहर किए जाने के बाद सरफराज ने फिटनेस पर मेहनत कर खुद को बेहतर बनाया है। अब वह दिलीप ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश करेंगे।
- श्रेयस अय्यर की मौजूदगी के बावजूद चयनकर्ताओं ने शार्दुल ठाकुर को कप्तान नियुक्त किया है। रिपोर्ट्स की माने तो उनको एशिया कप 2025 के मद्देनज़र कप्तानी से हटाया गया है।
दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट ज़ोन टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान, मुंबई), यशस्वी जयसवाल (मुंबई), आर्या देसाई (गुजरात), हार्विक देसाई (विकेटकीपर, सौराष्ट्र), श्रेयस अय्यर (मुंबई), सरफराज खान (मुंबई), रुतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), जयमीत पटेल (गुजरात), मनन हिंगराजिया (गुजरात), सौरभ नवाले (विकेटकीपर, गुजरात), शम्स मुलानी (मुंबई), तनुश कोटियन (मुंबई), धर्मेंद्रसिंह जडेजा (सौराष्ट्र), तुषार देशपांडे (मुंबई), अरज़ान नागवासवाला (गुजरात)।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित-विराट समेत 8 सीनियर खिलाड़ियों की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI टीम
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर