मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, स्क्वॉड से CSK के स्टार ऑलराउंडर को किया गया ड्रॉप
Published - 16 Jul 2025, 10:25 AM | Updated - 16 Jul 2025, 10:41 AM

Table of Contents
Manchester Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर (Manchester Test) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में अभी कुछ दिन बाकी है. लेकिन। उससे पहले प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया गया है.
चौथे टेस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑल राउंडर को बड़ा झटका लगा है. कप्तान ने चेन्नई के खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से नहीं बल्कि स्क्वाड से ही बाहर कर दिया है. आइए एक नजर प्लेइंग इलेवन पर डाल लेते हैं.
Manchester Test : चौथे टेस्ट से पहले प्लेइंग-11 का ऐलान
ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर (Manchester Test) के मैदान पर भारत और इंग्लैंड (India vs England) की टीमें आमने-सामने होगी. इस मुकाबले में बेन स्टोक्स की नजर सीरीज पर होगी. इस मुकाबले में भारत को हरा देते हैं तो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लेंगे. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने चौथे टेस्ट की प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है.
इस टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बड़े बदलावों के साथ भारत के खिलाफ उतरेगी. जिसकी पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी. बता दें कि स्पिनर गेंदबाज शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को इंजरी के चलते बाहर कर दिया गया है, जबकि लंबे से बाहर चल रहे लियाम डॉसन को शामिल किया गया है. जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट में 7 विकेट लिए हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट इस खिलाड़ी के लिए साबित होगा आखिरी, अब टीम इंडिया के लिए कभी नहीं मिलेगा मौका
Manchester Test से पहले CSK ऑलराउंडर स्क्वाड से बाहर
इंडिन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे ऑल राउंडर जेमी ओवरटन (Jamie Overton) मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में इंग्लिश टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. माना जा रहा था कि उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. लेकिन, कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने उन्हें 3 टेस्ट में नजरअंदाज किया है.
3 टेस्ट मैच (IND vs ENG) में ओवरटन को बेंच ही गर्म करते हुए देखा गया है. फिलहाल उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि उन्हें काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेना है. उसके लिए जेमी को रिलीज कर दिया गया है. बता दे कि जेमी ओवरटन ने साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. उसके बाद से अभी तक उन्हें वापसी का चांस नहीं मिल पाया है.
आईपीएल 2025 में Jamie Overton का ऐसा रहा प्रदर्शन
इंग्लैंड के ऑल राउंडर जेमी ओवरटन (Jamie Overton) को साल आईपीएल 2025 में चेन्नई की टीम से डेब्यू करने का मौका मिला. उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ का खरीदा था. वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 3 मैच खेलने का मौका मिला. इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए 2 पारियों में 15 रन ही बना सके. जबकि गेंदबाजी में ओवरटन के हाथ कोई विकेट नहीं लगा.
Manchester Test : चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान
इंग्लैंड टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया टी20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 7 साल के करियर में एक भी फिफ्टी न लगाने वाले को कप्तानी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर