इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 27 की औसत से रन बनाने वाले फ्लॉप बैटर को बनाया गया कप्तान

Published - 12 Jul 2025, 01:48 PM | Updated - 12 Jul 2025, 03:15 PM

England 1

इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी 31 जुलाई से द ओवल में श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले दोनों टीमें मौजूदा समय में तीसरे टेस्ट मैच के लिए लॉर्ड्स में एक-दूसरे के आमने-सामने है।

10 जुलाई से शुरू हुई इस भिड़ंत में भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इस बीच क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड वनडे सीरीज (England ODI Series) के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसकी कमान 27 की औसत से रन बनाने वाले फ्लॉप बैटर को सौंपी गई है।

England वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक मैदान द लॉर्ड्स पर इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। शनिवार को मैच के तीसरे दिन का खेल होगा।

लेकिन इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसका कप्तान 27 की औसत से रन बनाने वाले 'फ्लॉप' बैटर को बनाया गया है। दरअसल, पाकिस्तान शाहीन को इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर के मुकाबलों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम की घोषणा हुई है।

England दौरे पर इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा घोषित की गई 18 सदस्यीय पाकिस्तान शाहीन्स (Pakistan Shaheens) टीम की कमान सऊद शकील (Saud Shakeel) को सौंपी गई है। 29 वर्षीय खिलाड़ी का एकदिवसीय क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

उन्होंने पाकिस्तान के लिए 19 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वह चार अर्धशतक की मदद से 408 रन ही बना पाए। इस दौरान उनका औसत 27.20 का रहा। उनके अलावा उनके साथ, टीम में तीन अन्य टेस्ट दिग्गज भी शामिल हैं। इनमें अनुशासित तेज गेंदबाज मीर हमजा (सात टेस्ट), होनहार तेज गेंदबाज मूसा खान (एक टेस्ट) और अनुभवी ऑफ स्पिनर साजिद खान (12 टेस्ट) शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

कायद-ए-आजम ट्रॉफी 2024-25 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अज़ान अवाइस (844 रन) और माज़ सदाकत (646 रन) दोनों ने शाहीन टीम में अपनी जगह बनाई है। इनके अलावा बल्लेबाजी क्रम में अली ज़र्याब, हैदर अली, मोहम्मद सुलेमान, ओमैर बिन यूसुफ, और शामिल हुसैन जैसे होनहार खिलाड़ी शामिल हुए हैं। विकेटकीपिंग का जिम्मा रोहेल नज़ीर संभालेंगे।

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड रवाना होने से पहले कराची स्थित हनीफ मोहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अभ्यास करेगी। दौरा 17 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें दो तीन दिवसीय मैच और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज का समापन 6 अगस्त को होगा। 18 सदस्यीय टीम में टेस्ट खिलाड़ी मीर हमजा, मूसा खान और साजिद खान भी शामिल हैं।

England दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम

सऊद शकील (कप्तान), अली ज़ारयाब, अज़ान अवैस, फैसल अकरम, हैदर अली, माज़ सदाकत, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद सुलेमान, मुबासिर खान, मूसा खान, मुश्ताक अहमद, ओमैर बिन यूसुफ, रोहेल नजीर, साजिद खान, शाहिद अजीज, शमील हुसैन, उबैद शाह।

टीम का सपोर्टिंग स्टाफ

इमरान फरहत (मुख्य कोच), रेहान रियाज़ (गेंदबाजी कोच), मोहताशिम रशीद (क्षेत्ररक्षण कोच), उस्मान हाशमी (विश्लेषक) और अली सुफ़यान (फिजियो)

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम घोषित, MI और CSK को IPL ट्रॉफी जिताने वाले खिलाड़ियों को मिला चांस

Tagged:

Pakistan Cricket Team PAK vs ENG England Cricket Team Saud Shakeel
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर