ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का हुआ ऐलान, रोहित की कप्तानी में ये 16 खिलाड़ी भरेंगे सिडनी के लिए उड़ान
Published - 05 Aug 2025, 02:19 PM | Updated - 05 Aug 2025, 11:35 PM

Table of Contents
Australia Tour: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला रोमांचक मोड़ पर आकर अब समाप्त हो गई है। द ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को करीबी हार का स्वाद चखाया और श्रृंखला को दो-दो की बराबरी पर लाकर समाप्त कर दिया है। वहीं, इसी बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर रवाना होने वाली टीम का ऐलान भी कर दिया गया है।
कंगारुओं के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए रोहित को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि उनके बल्ले से भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, चलिए आपको बताते हैं कि चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट में किस-किस खिलाड़ी को मौका दिया है और किसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
रोहित को बनाया कप्तान
ऑस्ट्रेलिया और नेपाल के बीच खेली जाने वाली टॉप एंड टी20 सीरीज (Australia Tour) के चौथे संस्करण के लिए नेपाल क्रिकेट संघ ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज रोहित पौडेल को सौंपी गई है।
बता दें कि, 22 वर्षींय युवा बल्लेबाज रोहित काफी लंबे समय से टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उनके अंडर नेपाल टीम ने कई उपलब्धियों को हासिल किया है। वहीं, अब कप्तान का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया (Australia Tour) में जाकर जीत के झंडे गाड़ने पर होगा।
इस सीरीज में नेपाल के अलावा बांग्लादेश ए और पाकिस्तान ए टीम भी भाग ले रही है, जिससे कप्तान की परीक्षा काफी कड़ी और चुनौतीपूर्ण होने वाली है।
इन खिलाड़ियों से होगी उम्मीद
नेपाल क्रिकेट संघ ने जहां टीम की बागडोर युवा कप्तान रोहित पौडेल को सौंपी है तो वहीं, टीम का उप कप्तान दिपेंद्र सिंह ऐरी को बनाया गया है। ऐरी ने एशियन गेम्स 2023 में बल्ले से धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और मंगोलिया के खिलाफ एक ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के ठोक दिए थे।
जबकि उन्होंने कतर के खिलाफ एसीसी प्रीमियर कप 2024 में एक बार फिर गेंदबाजों को रिमांड पर लेते ही 6 बॉल पर 6 छक्के ठोक दिए। दिपेंद्र, टी20 इंटरनेशनल में दो बार 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं और अब उनसे ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर एक बार फिर बल्ले से धमाकेदार पारियों की उम्मीद होगी। बता दें कि, आईसीसी टी20 रैंकिंग में दिपेंद्र विश्व के दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं।
कब शुरू होगी सीरीज?
टॉप एंड टी20 सीरीज 14 अगस्त से 24 अगस्त तक खेली जाएगी। नेपाल के अलावा इस सीरीज (Australia Tour) में 11 टीमें भी भाग ले रही हैं, जिसमें पाकिस्तान ए, बांग्लादेश ए और बिग बैश लीग की अन्य छह टीमें भी इसमें भाग लेंगी। खास बात यह है कि इस सीरीज के अधिकांश मुकाबले नॉर्दर्न टेरिटरी के डार्विन में खेले जाएंगे, जिसका मुख्य उदेश्य इस जगह पर क्रिकेट को बढ़ावा देना है।
बता दें कि, नेपाल एकमात्र राष्ट्रीय टीम है, जिसने अपनी सीनियर टीम का दल ऑस्ट्रेलिया रवाना किया है। जबकि, उनका पहला मैच 15 अगस्त को खेला जाएगा, तो अन्य मुकाबले 16, 18, 19, 20 और 22 तारीख को खेले जाएंगे। नेपाल को बांग्लादेश ए, मेलबर्न स्टार्स, होबार्ट हरिकेन्स, मेलबर्न रेनेगेड्स और पाकिस्तान ए के साथ होगा
Australia Tour के लिए नेपाल टीम का पूरा स्क्वाड
रोहित पौडेल (कप्तान), दिपेंद्र सिंह ऐरी (उप-कप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप लामिछाने, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, गुलशन झा, आरिफ शेख, भीम शर्की, रूपेश सिंह, सोमपाल कामी, नंदन यादव, करण केसी, रिजान ढकाल, लोकेश बाम (विकेटकीपर), ललित राजबंशी।
सालों से नहीं मिला था खेलने में मौका, लेकिन एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने दिया टीम में मौका
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर