एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, स्टार विकेटकीपर बैटर को सेलेक्टर्स ने 3 साल बाद दिया वापसी का मौका
Published - 05 Aug 2025, 11:37 AM | Updated - 05 Aug 2025, 11:52 AM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है. एसीसी द्वारा शेड्यूल का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. इस टूर्नामेंट की 9 सितंबर से शुरूआत होने जा रही है. इस बार भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान यूएई और हांग कांग भाग लेने वाले हैं.
वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरू होने से पहले टीम का 25 सदस्यीय प्ररांभिक स्क्वाड सामने आ चुका है. बोर्ड ने लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है.
Asia Cup 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान
बांग्लादेश क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asai Cup 2025) में अपना पहला मैच हांगकांग के साथ 11 सितंबर खेलेगी। लेकिन, उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान कर दिया है.
बोर्ड प्रीलिमिनरी स्क्वाड में 25 खिलाड़ियों को शामिल किया है. बता दें कि उपलब्ध खिलाड़ी 6 अगस्त को मीरपुर स्थित SBNCS कैंप में रिपोर्ट करेंगे. यहां पर 15 अगस्त से स्किल प्रैक्टिस सेशन होंगे. वहीं कप्तान के रूप में लिटन दास (Litton Das) को चुना गया है जो एशिया कप में बांग्लादेश टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे.
3 साल बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज की हुई वापसी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम में 31 वर्षीय नुरूल हसन (Nurul Hasan) की वापसी हुई है. नुरूल हसन लगातार घरेलू क्रिकेट में सक्रिय थे. जिसकी वजह से उनकी 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है.
नुरूल हसन Nurul Hasan) ने टी20 प्रारूप में अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खेला था. उसके बाद से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. वहीं अब एशिया कप में वापसी हुई है.
Nurul Hasan का इंटरनेशल करियर
नुरूल हसन (Nurul Hasan) साल 2016 से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए तीनों प्रारूपों में डेब्यू करने का मौका मिला. उनके इंटरनेशनल करियर पर नजर डाले तो नुरूल हसन 11 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 21 पारियों में 22 की औसत से 440 रन बनाए हैं. 7 वनडे मैचों की 5 पारियों में 82 की औसत से 165 रन बनाए. वहीं 46 टी20 मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है, जिनकी 41 पारियों में 445 रन बनाए हैं.
Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश का प्रारंभिक स्क्वाड
बांगलादेश टीम : लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्या सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली अनिक, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन.
Asia Cup 2025के लिए बांग्लादेश की टीम का शेड्यूल
11 सितंबर: बांग्लादेश बनाम हांगकांग, अबू धाबी
13 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, अबू धाबी
16 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी
यह भी पढ़े : एशिया कप से पहले टीम को बड़ा झटका, 28 शतक लगाने वाला दिग्गज बल्लेबाज हुआ इंजर्ड
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर