एशिया कप के लिए हुआ टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस से लिए खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को मिली जगह

Published - 05 Aug 2025, 01:23 PM | Updated - 05 Aug 2025, 01:39 PM

Asia Cup 2025 14

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर उत्साह चरम पर है। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और क्रिकेट प्रशंसकों में इसे लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है। वर्ष 2023 के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसने प्रशंसकों के रोमांच को और बढ़ा दिया है।

सभी राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अपनी-अपनी टीमों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में एक बोर्ड ने अपनी स्क्वाड की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसमें कई अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं, मुंबई इंडियंस के पांच खिलाड़ी भी चयनित टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

Asia Cup 2025 से पहले हुआ टीम का ऐलान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शेड्यूल की घोषणा के साथ ही क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी तैयारियों में लग गए हैं। अगले महीने से खेले जाने वाला ये टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए बेहद ही खास है। इस टूर्नामेंट के जरिए टीमों के पास आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी रणनीतियां तैयार करने का भी सुनहरा अवसर होगा।

इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 और आगामी त्रिकोणीय सीरीज़ की तैयारी के लिए अपनी 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। इस चयनित टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के पांच खिलाड़ियों को भी इसमें स्थान मिला।

Asia Cup 2025 में ये खिलाड़ी होगा कप्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) और आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए चुनी गई प्रारंभिक टीम की अगुवाई अनुभवी लेग स्पिनर और ऑलराउंडर रशीद खान करेंगे, जबकि विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी रहमानुल्लाह गुरबाज़ को सौंपी गई है।

घोषित टीम में कई होनहार युवा और अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें सद्दिउल्लाह अताल, वफिउल्लाह तारखिल, इब्राहिम ज़द्रान, दारवेश रसूली, मोहम्मद इसहाक, मोहम्मद नबी, नंग्याल खारोटी, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अज़मतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नैब, मजीब ज़द्रान, एएम ग़ज़नफर, नूर अहमद लाकनवाल, फज़ल हक फारूकी, नवीन-उल-हक, फरीद मलिक, सलीम साफ़ी, अब्दुल्ला अहमदज़ई और बशीर अहमद जैसे नाम शामिल हैं।

Asia Cup 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ियों का हुआ चयन

एशिया कप 2025 और त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए तैयारी गई ये टीम युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण है, जो आगामी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को मज़बूती देने के लिए तैयार है। इसमें मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके राशिद खान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, अल्लाह ग़ज़नफ़र और फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी को भी मौका दिया गया है।

बता दें कि राशिद खान और अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने आईपीएल में कभी भी एमआई का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी SA20 लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन का हिस्सा हैं, जो मुंबई की सहायक फ्रेंचाइजी है। अल्लाह ग़ज़नफ़र को IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, लेकिन चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया गया था। फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी ने इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई एमिरेट्स के लिए खेला है।

  • मुंबई इंडियंस से जुड़े चार खिलाड़ियों – रशीद खान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, अल्लाह ग़ज़नफ़र और फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी को स्क्वाड में शामिल किया गया है।
  • रशीद खान और उमरज़ई ने भले ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व नहीं किया, लेकिन दोनों ने SA20 लीग में MI Cape Town के लिए खेला है, जो मुंबई इंडियंस की सहयोगी फ्रेंचाइजी है।
  • अल्लाह ग़ज़नफ़र को आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, मगर चोटिल होने के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उनकी जगह मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया गया था।
  • फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी ने ILT20 लीग में MI Emirates की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें अफगानिस्तान की स्क्वाड में एक बार फिर मौका मिला है।

Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम

रशीद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, सद्दिउल्लाह अताल, वफिउल्लाह तारखिल, इब्राहिम ज़द्रान, दारवेश रसूली, मोहम्मद इसहाक, मोहम्मद नबी, नंग्याल खारोटी, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अज़मतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नैब, मजीब ज़द्रान, एएम ग़ज़नफर, नूर अहमद लाकनवाल, फज़ल हक फारूकी, नवीन-उल-हक, फरीद मलिक, सलीम साफ़ी, अब्दुल्ला अहमदज़ई, बशीर अहमद

एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, स्टार विकेटकीपर बैटर को सेलेक्टर्स ने 3 साल बाद दिया वापसी का मौका

Tagged:

afghanistan cricket team rashid khan Azmatullah Omarzai fazalhaq farooqi Allah Ghazanfar Asia Cup 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर