पाकिस्तान के साथ 3 T20I के लिए टीम का हुआ ऐलान, स्टार स्पिनर को इंजरी के बाद मिला वापसी का मौका
Published - 02 Aug 2025, 04:48 PM | Updated - 02 Aug 2025, 04:56 PM

Pakistan: आगामी आईसीसी इवेंट्स को देखते हुए सभी टीमें तेजी से अपनी तैयारियों में लगी हुई है। आईसीसी टी-20 विश्वकप में जीत हासिल करने के लिए सभी टीमें इस साल ज्यादातर टी-20 सीरीज खेलने पर ध्यान दे रही है, ताकि टी-20 फॉर्मेंट से लिए हर टीम के पास एक चैंपियन टीम मौजूद हो।
अब पाकिस्तान (Paksitan) के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की अनाउंसमेंट हुई है। पाकिस्तान टीम के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए टीम का अनाउंसमेंट हो गई है। इसमें कुल 14 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन खास बात ये है कि टीम की स्टार स्पिनर खिलाड़ी को टीम में वापसी का मौका मिला है। जिसके चलते पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के रोमांचक होने की बात कही जा रही है।
Pakistan के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की हुई अनाउंसमेंट

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। पाकिस्तान के खिलाफ आयरलैंड टीम की कप्तानी गैबी लुईस को थमाई गई है। वहीं, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट टीम की उप-कप्तान हैं। टीम में कुल 14 खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है, जोकि पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में खेलते नजर आने वाले हैं।
Pakistan के खिलाफ स्पिनर की हुई वापसी
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आयरलैंड की ऑफ स्पिनर फ्रेया सार्जेंट की वापसी हुई है। खिलाड़ी चोट की वजह से टीम से बाहर थीं। लेकिन अब वो पाकिस्तान के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं। ऑफ स्पिनर फ्रेया सार्जेंट की बात करें, तो पिछले साल के आखिर में अपना टी-20 मुकाबला खेला था। अब तक वो अपनी टीम के लिे 16 वनडे मैच मों 19 विकेट और 12 टी-20 मैचों में 9 विकेट हासिल कर चुकी हैं।
लारा मैकब्राइड ने बचाई अपनी जगह
ऑफ स्पिनर फ्रेया सार्जेंट की साथी स्पिनर लारा मैकब्राइड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ अपनी पहली सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सफल श्रृंखला के बाद पाकिस्तान का सामना करने पर बोलते हुए टीम सेलेक्टर सियारा ओ'ब्रायन ने कहा कि,
"नए मुख्य कोच लॉयड टेनेंट के नेतृत्व में जिम्बाब्वे महिलाओं के खिलाफ सभी प्रारूपों में 5-0 की मजबूत श्रृंखला जीत के बाद, इस टी20आई श्रृंखला के लिए क्लोंटार्फ में पाकिस्तान महिलाओं के खिलाफ इतनी जल्दी आगे बढ़ने में सक्षम होना बहुत अच्छा है।"
आगे ओ'ब्रायन ने कहा कि "आगामी मैचों के साथ, कुछ सप्ताह में नीदरलैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर के लिए हमारी तैयारी जारी है, इसलिए हम क्लोंटार्फ में टीम द्वारा इस नवीनतम गति को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं।"
Pakistan और आयरलैंड में किसका पलड़ा है भारी
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच में अब तक 19 बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान 15 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। साल 2022 में दोनों टीमों के बीच में तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी। जहां पर आयरलैंड ने 2-1 से बाजी मारी थी।
आयरलैंड स्क्वाड :
गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, लॉरा डेलानी, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लीह पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से पहले Pakistan की बेइज़्ज़ती, अपने ही दोस्तों के घर पर मिली शर्मनाक हार
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव हुए टीम से बाहर
Tagged:
Pakistan Cricket Team PAK vs IRE Pakistan Women Cricket Teamऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर