साउथ अफ्रीका के साथ 3 T20I मैचों के लिए टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता

Published - 30 Jul 2025, 11:12 AM | Updated - 30 Jul 2025, 11:34 PM

Team Announced For 3 T20i Matches With South Africa Selectors Showed The Way Out To 5 Players

South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान बोर्ड के द्वारा कर दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता की अगुवाई वाली चयन समिति ने इस बार एक या दो नहीं बल्कि पूरे पांच खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आयोजित टी20 सीरीज से बाहर कर दिया है।

बता दें कि, साउथ अफ्रीका ने हाल ही में न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला खेली थी, जिससे रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत लिया था। वहीं, चलिए आपको बताते हैं कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ 3 मैच की टी20आई सीरीज के लिए बोर्ड ने किस-किस को मौका दिया है और किसे बाहर का रास्ता दिखाया है।

लखनऊ के खिलाड़ी को बनाया कप्तान

साउथ अफ्रीका (South Africa) के विरुद्ध आयोजित 3 मैच की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली इस टी20 श्रृंखला के लिए सेलेक्टर्स ने मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) को कप्तान नियुक्त किया है, जिसकी कप्तानी में टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर क्लीन स्विप किया था।

मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने पांच टी20 मैचों की सीरीज को 5-0 से जीता था, जबकि अब मार्श का लक्ष्य बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका (South Africa) को कंगारू सरजमीं पर 3-0 से रौंदना होगा। हालांकि, मार्श को प्रोटियाज टीम से कड़ी चुनौती की पेशकश की जा सकती है, क्योंकि टीम हाल ही में न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलकर आ रही है।

पांच खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दौरा काफी सफल रहा था। मिचेल मार्श की अगुवाई में कंगारुओं ने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर दौरे के दौरान सवाल उठे थे। ऐसे ही अब पांच खिलाड़ियों को 3 मैच की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है, जिसमें शॉन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा, कूपर कोनोली और आरोन हार्डी को बाहर कर दिया गया है।

वेस्टइंडीज दौरे पर युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क को सिर्फ एक मैच ही खेलने का मौका मिला था। आरोन हार्डी भी दो मैचों में सिर्फ 51 रन ही बना सके थे। वहीं, अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ था, जिसके बाद अब चयनकर्ताओं ने इन पाचों खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर कर दिया है।

ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड की कराई वापसी

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को वापस बुलाया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैची की सीरीज से आराम दिया गया था, लेकिन अब उन्हें वापस बुलाया गया है।

बता दें कि, इस टी20 श्रृंखला की शुरुआत 10 अगस्त से डार्विन में होगी। टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले यहीं पर खेले जाएंगे, जबकि सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबले की मेजबानी की जिम्मेदारी केर्न्स स्टेडियम को सौंपी जाएगी।

South Africa के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का टी20 स्क्वाड

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।

टी20 मैचों का पूरा शेड्यूल:

मैच नंबरदिनांकमैचसमय (IST)स्थान
1st T20I10 अगस्त 2025 (रविवार)ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीकादोपहर 02:45 बजे
TIO स्टेडियम, डार्विन
2nd T20I12 अगस्त 2025 (मंगलवार)ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीकादोपहर 02:45 बजे
TIO स्टेडियम, डार्विन
3rd T20I16 अगस्त 2025 (शनिवार)ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीकादोपहर 02:45 बजे
काज़ली स्टेडियम, केर्न्स

केएल राहुल को मिला KKR की कप्तानी का ऑफर, हामी भरते ही सलाना मिलेंगे 25 करोड़

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर