आयरलैंड में होने वाले 3 टी20I मैचों के लिए टीम का ऐलान, बोर्ड ने 23 वर्षीय स्टार गेंदबाज को नियुक्त किया कप्तान

Published - 29 Jul 2025, 11:52 AM | Updated - 29 Jul 2025, 11:35 PM

Ireland

Ireland: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी और हाई वोल्टेज मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले खेले चार मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था और उन्होंने मेजबान को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 में कांटे की टक्कर दी थी।

अब युवा कप्तान शुभमन गिल की कोशिश पांचवें टेस्ट को जीतकर श्रृंखला को 2-2 की बराबरी पर करना होगा। वहीं, इसी बीच आयरलैंड (Ireland) में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस बार बोर्ड ने 23 साल के युवा स्टार गेंदबाज को टीम की कमान सौंपी है, जिसके कंधों पर आयरलैंड (Ireland) में जाकर टी20 सीरीज जीतने की जिम्मेदारी होगी।

23 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान

भारतीय टीम को इंग्लैंड के लंदन में आखिरी टेस्ट मैच खेलना है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें अब 50 घंटे का समय बचा हुआ है।

इस सीरीज के बीच ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी बोर्ड ने 23 साल की युवा तेज गेंदबाज फातिमा सना को सौंपी है।

बता दें कि फातिमा पाकिस्तान महिला टीम के लिए अभी तक 46 टी20आई मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 35 शिकार किए हैं और इस बल्ले से उन्होंने 380 रन भी बनाए हैं। फातिमा अपनी मध्यम गति और स्विंग गेंदबाजी के लिए जानी जाती है, जिसे खेलने में बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आयमन फातिमा को पहली बार मिला मौका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू प्रतियोगिताओं में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली आयमन फातिमा को सीनियर टीम में शामिल किया है। आयमन फातिमा ने घरेलू क्रिकेट में लगातार बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा जताया है।

आयमन फातिमा ने कराची में खेले गए राष्ट्रीय महिला टी20 टूर्नामेंट में बल्ले से तूफान मचाया था और 8 मैचों में 155.14 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से कुल 287 रन ठोके थे। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने उनपर इतना भरोसा जताया है। वह इस टीम में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें आयरलैंड (Ireland) में डेब्यू मैच खेलने का मौका मिल सकता है।

बता दें कि आयमन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्यम गति से गेंदबाजी भी करती हैं, जो पाकिस्तान महिला टीम के लिए आयरलैंड (Ireland) की परिस्थितियों में तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं।

PCB ने लगाया कौशल कैंप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आयलैंड के खिलाफ आयोजित टी20 श्रृंखला की टीम चुनने से पहले 24 खिलाड़ियों का कौशल शिविर आयोजित किया गया था, जिसका समापन 27 जुलाई को कराची में हुआ। कौशल शिवन के खत्म होने के बाद आयलैंड रवाना होने वाली 15 सदस्यीय दल का चयन कर लिया गया है जो कि श्रृंखला के लिए रवाना होने से पहले कराची में ही एक प्री-सीरीज शिविर में भाग लेगी।

इस कैंप को आयोजित करने का मुख्य खिलाड़ी आयरिश परिस्थितियों से खिलाड़ी को अवगत करवाना और युवा-सीनियर खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल बढ़ाना माना जा रहा है, ताकि वह आयरिश (Ireland) टीम के खिलाफ एकजूट होकर सीरीज में अपना दमदार प्रदर्शन कर रहे। पाकिस्तानी महिला टीम के मुख्य कोच के तौर पर मोहम्मद वसीम को चुना गया है, जिनके पास 18 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेलने का अनुभव मौजूद है।

Ireland दौरे के लिए पाकिस्तान महिला टीम का स्क्वाड

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एम फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तूबा हसन और वहीदा अख्तर।

आयरलैंड के साथ T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बोर्ड ने 20 वर्षीय स्टार प्लेयर को दिया डेब्यू का मौका

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

GET IT ON Google Play