श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, बुमराह का जिगरी यार बना नया कप्तान
Published - 10 Nov 2025, 12:46 PM | Updated - 10 Nov 2025, 12:49 PM
पाकिस्तान और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 11 नवंबर से होगी। पहला वनडे मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला जाना है।
श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान ने जसप्रीत बुमराह के जिगरी को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
Sri Lanka के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान
पाकिस्तान और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम के बीच 11 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज लिए पाकिस्तान की टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें कई खिलाड़ियों को जगह दी गई है, तो कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे।
श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ इस वनडे सीरीज में मोहम्मद रिजवान नहीं बल्कि पाकिस्तान का एक तेज गेंदबाज कप्तानी करता हुआ नजर आएगा। इस खिलाड़ी का कनेक्शन भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से है, क्योंकि वह जसप्रीत बुमराह के खास दोस्त हैं।
बुमराह का खास दोस्त बना पाकिस्तान की टीम का कप्तान
पाकिस्तान की टीम में लगातार कप्तानी को लेकर बदलाव बीते कुछ समय में होते रहे हैं। अब एक और बड़ा बदलाव हुआ है, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटा दिया गया है और जसप्रीत बुमराह के जिगरी दोस्त शाहीन शाह अफरीदी को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।
दरअसल, साल 2023 के एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच श्रीलंका (Sri Lanka) में मुकाबला हुआ था तब शहीन अफ़रीदी जसप्रीत बुमराह के बच्चे के लिए गिफ्ट लेकर गए थे, और इसके लिए बुमराह ने शाहीन अफरीदी का धन्यवाद भी किया था। इससे पता चलता है कि शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह की अच्छी दोस्ती है।
यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट के लिए कप्तान गिल ने तैयार कर ली भारत की प्लेइंग XI, इन 4 खिलाड़ियों से उठवाएंगे पानी की बोतलें
शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान ने जीती पहली सीरीज
शाहीन अफरीदी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। इससे पहले मोहम्मद रिजवान टीम के कप्तान थे, उन्हें हटाया गया और अफरीदी टीम के कप्तान बने। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से वनडे सीरीज में हराकर एक शानदार शुरुआत की है।
शहीन अफ़रीदी इससे पहले भी पाकिस्तान की टीम की कप्तानी T20 फॉर्मेट में कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान की टीम का कप्तान बनाया गया था, जहां पर पाकिस्तान की टीम को 1-4 से श्रृंखला में करारी शिकस्त मिली थी। उसके बाद शाहीन को कप्तानी से हटा दिया गया था। अब एक बार फिर से उन्हें वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और उनकी कप्तानी में टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का स्क्वाड
बाबर आजम, फखर ज़मान, हुसैन तलत, सैम अयूब, सलमान आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद रिजवान, शहीन अफ़रीदी (कप्तान), अबरार अहमद, फैसल अकरम, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, पूर्व कप्तान को अचानक पड़ा हार्ट अटैक, अब गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती