इंग्लैंड दौरे के बीच टीम का ऐलान, स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल हुआ वैभव सूर्यवंशी का नाम
Published - 02 Aug 2025, 02:14 PM | Updated - 02 Aug 2025, 02:28 PM

Table of Contents
England Tour : भारत को 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के रूप में एक उभरता सितारा मिला है. इस छोटी सी उम्र में वैभव ने अपनी तूफानी बैटिंग से देश-विदेश में फैंस के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है. वहीं आईपीएल 2025 में सबसे तेज शतक बनाने के बाद वैभव सूर्यवंशी का बल्ला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है.
अंडर-19 टीम में चुने जाने के बाद इंग्लैंड में उनका कहर देखने को मिला. वहीं जब टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर ओवल में 5वां टेस्ट खेल रही है इस दौरान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को स्टैंड बाय के रूप में टीम में शामिल कर लिया गया है.
इंग्लैंड दौरे के बीच Vaibhav Suryavanshi को मिली टीम में जगह
टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर है. इस सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान रूप में चुना गया है जो भारत के लिए पहली बार कैप्टेंसी करते हुए नजर आए. वहीं इस बीच 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
उन्हें दलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट जोन (East Zone) की टीम में शामिल कर लिया गया है. हालांकि, उन्हें 15 सदस्यीय स्क्वाड में नहीं मिली है बल्कि स्टैडबॉय के रूप में शामिल किया गया हैं. इस दौरान कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो वैभव सूर्यवंशी को दलीप ट्रॉफी 2025 में बैटिंग करने का मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड में Vaibhav Suryavanshi का जमकर गरजा बल्ला
भारत की अंडर-19 टीम ने पिछले महीने जुलाई में इंग्लैंड का दौरा किया. इस दौरान 5 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. अंडर-19 इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को स्क्वाड में चुना गया.
इस दौरान उनका इस सीरीज में धमाल देखने को मिला. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने सर्वाधिक143 रनों की विशाल पारी भी खेली. वहीं वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा चौके और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप में रहे. उन्होंने 30 चौके और 29 छक्के लगाए. इस दौरान उनके आसपास कोई भी खिलाड़ी नहीं भटका.
IPL में सबसे तेज शतक बनाकर बटोरी थी सुर्खियां
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में सुर्खियों में आए थे. जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.1 करोड़ रूपये में खरीदा था. उन्हें संजू की कप्तानी में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी.
उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पदार्पण करने के बाद 14 वर्ष और 23 दिन की उम्र में वह आईपीएल इतिहास के सबसे शतक बनाया. वैभव ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें विश्व भर में एक खास पहचान मिली.
आईपीएल की बल्लेबाजी के दम पर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का सिलेक्शन अंडर-19 टीम में हुआ और अब दलीप ट्रॉफी में स्टैंडबॉय के रूप में चुना गया है. आने वाले दिनों में उन्हें भारतीय टीम की जर्सी में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए East Zone की टीम
East Zone क्रिकेट टीम : इशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी : मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह
यह भी पढ़े : टी नटराजन की CSK में एंट्री, खुद फोटो शेयर कर मचाया हड़कंप
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर