अफ्रीका ODI सीरीज से पहले टीम का हुआ ऐलान, संजू सैमसन और उनके सगे भाई दोनों को मिली एंट्री
Published - 23 Nov 2025, 09:23 AM | Updated - 23 Nov 2025, 09:25 AM
Table of Contents
Sanju Samson: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए 23 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं। गुवाहाटी में आयोजित बैठक में चीफ सेलेक्टर के साथ सेलेक्टर आरपी सिंह और बीसीसआई सचिव देवजीत सैकिया भी मौजूद रहेंगे।
लेकिन उससे पहले ही एक और टीम की घोषणा की गई है, जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम का कप्तान बनाया गया है तो उनके सगे भाई को भी टीम में शामिल तिया गया है।
Sanju Samson को बनाया कप्तान
अफ्रीका ODI सीरीज से पहले केरल क्रिकेट बोर्ड ने आगामी घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। चीफ सेलेक्टर ने टीम की बागडोर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को सौंपी है जो पहले भी केरल टीम को लीड कर चुके हैं।
उनसे इस घरेलू प्रतियोगिता में न सिर्फ बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, बल्कि उनकी कप्तानी में खिताब की उम्मीद भी केरल के प्रशंसक कर रहे होंगे। हालांकि, संजू (Sanju Samson) इस प्रतियोगिता में रनों का अंबार लगाकर आगामी टी20 विश्व कप 2026 के स्क्वाड में भी अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे।
संजू के भाई को भी मिली जगह
केरल क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टी20 टूर्नामेंट के लिए जहां संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तान बनाया है तो उनके बड़े भाई सैली सैमसन को भी दल में शामिल किया है। सैली और संजू (Sanju Samson) की जोड़ी इस टूर्नामेंट में एक साथ खेलती नजर आएगी, लेकिन इससे पहले ये दोनों केरल क्रिकेट लीग में एक साथ खेलते दिखे थे।
बता दें कि, सैली लीग के दो संस्करणों में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की कमान भी संभाल चुके हैं। उस प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा था, लेकिन केरल क्रिकेट बोर्ड ने उनके अनुभव और फॉर्म को देखते हुए उन्हें मौका दिया है।
विग्नेश पुथुर और विष्णु विनोद भी शामिल
आईपीएल 2025 में मुंबई इंंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले चाइनामैन स्पिनर विग्नेश पुथुर को केरल के स्क्वाड में शामिल किया गया है। पुथुर को एमआई ने मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। लेकिन पुथुर के प्रदर्शन पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजर जरूर होगी। वहीं, विष्णु विनोद को भी दल में शामिल किया गया है।
जबकि केसीएल में बीते दो सीजन में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले अखिर स्कारिया को भी दल में जगह दी है। वहीं, सलमान निजार भी दल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इनके अलावा अहमद इमरान को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। बता दें कि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में केरल का पहला मैच 26 नवंबर को ओडिशा से खेलेगी। वहीं, केरल के सभी मैच लखनऊ में खेले जाएंगे।
केरल का स्क्वॉड सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोहन कुन्नुम्मल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अहमद इमरान (उपकप्तान), विष्णु विनोद (विकेटकीपर), कृष्णा दीवान, अब्दुल बाजिथ, सैली सैमसन, सलमान निजार, कृष्णा प्रसाद, सिबिन पी गिरीश, अंकित शर्मा, अखिल स्कारिया, बीजू नारायणन, आसिफ केएम, एमडी निधिश, विग्नेश पुथुर, शराफुद्दीन एनएम
ऋषभ पंत कप्तान, तो अफ्रीका ODI सीरीज में ये भारतीय खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उपकप्तान
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर