ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, केवल 3 इंटरनेशनल मैच खेले बैटर को मिली कप्तानी
Published - 01 Jul 2025, 05:03 PM | Updated - 01 Jul 2025, 05:05 PM

Table of Contents
Australia : इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे के बाद बांग्लादेश के साथ अगस्त में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वहीं इस साल अंत में नवंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने सिर्फ 3 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को बड़ी कमान सौंपी है जो 3 मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी करता हुआ नजर आएगा.
Australia वनडे सीरीज के लिए 3 मैच खेलने वाला बना कप्तान
ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टीम की अगुवाई पैट कमिंस के हाथों में हैं. वहीं श्रीलंका क्रिकेट टीम बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज में भिड़ेगी. जिसकी कमान मेहदी हसन मिराज के हाथों में है.
वहीं श्रीलंका की जूनियर टीम श्रींलका ए को ऑस्ट्रेलिया ए (Sri Lanka A vs Australia A) के विरूद्ध 3 अनऑफिशिली वनडे सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 4 जुलाई से होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन में खेला जाएगा. लेकिन, इस दौरे के क्रिकेट श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ 3 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी लाहिरु उदारा (Lahiru Udara) को कप्तान चुना है.
31 साल की उम्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) के खिलाफ श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज लाहिरु उदारा (Lahiru Udara) को 3 अनऑफिशियली वनडे सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है. उन्हें 31 की उम्र में ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उदारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बड़ा चेहरा है. उन्होंने 107 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 7383 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 16 शतक और 37 अर्धशतक देखने को मिले हैं.
लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने श्रीलंका नेशनल क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ 3 मैच खेले हैं. इस साल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिला. 2 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 78 रन ही बना सके. जबकि साल 2023 में टी-20 प्रारूप में प्रर्दापण किया था.
उसके बाद उन्हें इस प्रारूप में अभी तक वापसी का चांस नहीं मिल सकता है. अगर इस दौरे पर लाहिरु उदारा का बल्ला चलता है तो उनकी दोबारा टी20 प्रारूप में वापसी हो सकती है. अगले साल भारत में टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसमें क्रिकेट बोर्ड उन्हें शामिल करने पर विचार कर सकते हैं.
जानें श्रीलंका ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच कब और कहां होंगे 3 वनडे
मैच | तारीख | समय | स्थान |
पहला अनऑफिशियल वनडे | 4 जुलाई, शुक्रवार | सुबह 4:30 बजे | मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन |
दूसरा अनऑफिशियल वनडे | 6 जुलाई, रविवार | दोपहर 12:30 बजे | मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन |
तीसरा अनऑफिशियल वनडे | 9 जुलाई, बुधवार | दोपहर 12:30 बजे | मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन |
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ श्रीलंका ए टीम के 15 खिलाड़ियों का दल
श्रीलंका ए : नवानिदु फर्नांडो, पवन रत्नायके, लसिथ क्रूसपुले, पासिंदु सूरियाबंदरा, चामिंदु विक्रमसिंघे, सहन अराचिगे, सोनल दिनुशा, वानुजा सहन, दुशान हेमंथा, लाहिरु उदारा (कप्तान), कामिल मिशारा, शिरान फर्नांडो, इसिथा विजयसुंदरा, प्रमोद मदुशन, मोहम्मद शिराज.
यह भी पढ़े : ENG vs IND: एजबेस्टन में गेंदबाजों का होगा दबदबा, या बल्लेबाजों की बोलेगी तूती, जानिए पिच-मौसम का हाल
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर