टैक्स चोरी, अडल्ट स्टार से मारपीट, एक हजार लड़कियों से शरीरिक संबंध, बड़ी अनोखी हैं 700 विकेट लेने वाले इस क्रिकेटर की कहानी

Published - 18 Aug 2025, 04:38 PM | Updated - 18 Aug 2025, 04:54 PM

जब टैक्स चोरी के आरोप में फंसा 700 विकेट लेने वाला Cricketer, सट्टेबाजी हो या फिर लड़कियों से छेड़छाड़, इन सब से रहा है पुराना नाता

Cricketer: क्रिकेट की दुनिया में महान खिलाड़ी (Great Cricketer) गुजरे हैं. उन्होंने क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाया. जिन्हें युवा खिलाड़ी आज भी उन क्रिकेटर्स (Cricketer)को अपना आइडियल मानते हैं. मगर कुछ प्लेयर्स ने इस खेल के जरिए महान उपलब्धियां तो हासिल की, लेकिन दूसरी ओर क्रिकेट को कलंकित करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी.

हम आपको इस लेख में आपको एक ऐसे क्रिकटर (Cricketer) के बारे में बता रहे हैं. जिसने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाते 700 विकेट अपने नाम किए. हालांकि इस खिलाड़ी पर टैक्स में गड़बड़ी करने के आरोप लगे. इतना ही नहीं .ये खिलाड़ी सट्टेबाजों से संपर्क से लेकर लड़कियों से छेड़छाड़ और शरीरिक संबंध बनाने में कतई भी पीछे नहीं रहा. आइए हम आपको उस खिलाड़ी के इतिहास के काले पन्नों से अवगत कराते हैं.

इस Cricketer पर लगे टैक्स में गड़बड़ी करने के आरोप

टैक्स भरने से अधिकांश लोग बचते हैं. जबकि किसी भी देश की तरक्की में टैक्स का अहम योगदान होता है. जिम्मेदार व्यक्ति कभी इससे पीछे नहीं हटता है. क्योंकि, टैक्स-टू-GDP रेशियो जितना अधिक होगा, देश की शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे आदि में सुधार करने की क्षमता उतनी ही अधिक होगी.

वहीं क्रिकटर (Cricketer) पर टैक्स में गड़बड़ी करने के आरोप लगे. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के महाम स्पिनर रहे शेन वॉर्न (Shane Warne) हैं। वह टैक्स विवाद सुर्खियों में आए थे. शेन वॉर्न का नाम ऑस्ट्रेलिया में टैक्स जांच (Australian Tax Office enquiry) में भी जुड़ा. उन पर आरोप था कि उनकी मैनेजमेंट कंपनी और इमेज राइट्स से जुड़े भुगतान को लेकर टैक्स में गड़बड़ी के आरोप लगे.

मैच फिक्सिंग का आरोप

बात 1994 की है. जबकि दिवगंत शेन वार्न पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे, दरअसल, वॉर्न और मार्क वॉ पर आरोप लगा कि उन्होंने भारतीय बुकियों को पिच और खिलाड़ियों से जुड़ी जानकारी दी. ICC ने कोई कड़ा ऐक्शन नहीं लिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियन बोर्ड ने जुर्माना लगाया था. वहीं साल 2005-7 में र्न कई बार बेटिंग कंपनियों के विज्ञापन और प्रमोशन में दिखे. जिस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलया ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

शेन वॉर्न की मौत के 3 सााल बाद सामने आई हैरतअंगेज सच्चाई, होटल रूम से हटा दी गई थी हार्ड से##स की दवाई

अनोके अफेयर्स और पोर्न स्टार से की मारपीट

ऑस्ट्रेलिया क्रिकटर (Cricketer) शेन वॉर्न (Shane Warne) की विवादों कि एक लंबी फहरिस्त हैं. आप इतिहास के जितने पनने पलटेंगे. उसमें कुछ ना कुछ नया ही जानने को मिलेगा. शेन वॉर्न का विवादों से एक पुराना रिश्ता रहा है उनकी रोमांटिक किस्म की छवि रही. इतना ही नहीं अनेकों महिलाओं के साथ संबंध बनाने के आरोप लगे.

उनका नाम साल 2006 में सैक्स स्कैंल में सामने आया. एमटीवी प्रेजेंटर कॉरैली इचोल्ट्ज और एम्मा के साथ उनकी न्यूड फोटोज काफी वायरल हुई थी. इसी साल उन पर ब्रिटिश नर्स ने पर गंभीर आरोप लगाए थे शेन वॉर्न उन्हें अश्लील मैसेज भेजा करते हैं।

वहीं साल सितंबर 2017 में एक बड़ी खबर सामने आई थी, इस खबर ने फैंस से होथ उड़ा गिए थे. ऑस्ट्रेलिया क्रिकटर (Cricketer) ने लंदन में पॉर्न स्टार वलेरी फॉक्स के साथ हाथापाई कर दी थी. इस मामले ने भी सोशल मीडिया पर खूब तूल पकड़ा था.

1000 महिलाओं से बनाए संबंध

शेन वॉर्न (Shane Warne) के अफेयर्स के रिश्तों आम थे. वहीं दूसरी ओर कहा तो ये भी जाता है कि वॉर्न का करीब 1000 महिलाओं संग रिश्ता था. ऑस्ट्रेलियाई-ब्रिटिश पत्रकार पॉल बैरी ने 2006 में आई अपनी किताब 'स्पून आउट' में खुलासा करते हुए लिखा था "वॉर्न के 1000 महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में चटकाए 700 विकेट

शेन वॉर्न (Shane Warne) की गिनती महान क्रिकटर्स में होती है. उन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए टेस्ट प्रारूप में 145 में 708 विकेट अपने नाम किए. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले पर पहले स्थान पर है.

जबकि पहले स्थान पर श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) है. जिन्होंने 800 विकेट लिए. जेम्स एंडरसन (James Anderson ) तीसरे और चौथे स्थान पर भारतीय स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kubble) हैं. जिन्होंने 619 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़े : शेन वॉर्न निधन से पहले भी कर रहे थे अय्याशी, "वर्ल्ड हॉटेस्ट मॉडल" ने खुलासा कर मचाई सनसनी

Tagged:

Shane Warne australia cricket team Cricketer
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च 2022 को थाईलैंड के कोह समुई (Koh Samui) द्वीप पर हार्ट अटैक (दिल का दौरा) से हुआ था।

शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लिए थे, जो एक समय रिकॉर्ड था लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के नाम है.