विराट कोहली के सभी 11 टैटू, जानिए वे कैसे दिखते हैं और उनके क्या बताए गए है अर्थ

author-image
पाकस
New Update
इंस्टाग्राम

भारतीय टीम के विराट कोहली (Virat Kohli) को वर्तमान समय में क्रिकेट की रन मशीन के रूप में जाने जाते हैं। बल्लेबाजी में वो सभी रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ठीक उसी तरह वो कप्तानी में भी अपने खेल का जौहर दिखाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि कप्तान कोहली को विश्व में सबसे फिट क्रिकेटरों में माना जाता है। आपको बता दें कि कोहली जीतने प्रसिद्ध हैं उतने ही फेमस उनके टैटू भी हैं। उनके सभी प्रशंसक जानना चाहते हैं कि आखिर इन सभी टैटूओं का मतलब क्या है। तो आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसे दिखते हैं और उनका मतलब क्या है।

ये हैं Virat Kohli के सभी टैटू

1. भगवान की आंख

kohli

Virat Kohli के बाएं कंधे पर एक टैटू है। जिसके बारे में उनका कहना है कि, " मैं इसे भगवान की आंख कहता हूं। मतलब ऐसी आंख जो सभी को देखती रहती है। इस दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है सभी बातों पर नजर रखती है। कोहली का कहना है कि कोई ना कोई हर चीज पर नजर रखता है।

2. जापान के समुराई का टैटू

kohli 1

Virat Kohli के बाएं हाथ के ऊपरी हिस्से में एक टैटू बना हुआ है, जो देखने में बिल्कुल एक जापानी समुराई योद्धा की तरह दिखाई देता है। उसके हाथों में एक तलवार है। यह टैटू कोहली का सबसे ज्यादा पसंदीदा है। कोहली का मानना है कि उन्हें इस तलवार से ताकत मिलती है। एक समुराई योद्धा वफादारी, आत्म-अनुशासन और नैतिक व्यव्हार की मिसाल होता है।

3. 175 टैटू

kohli 2

विराट कोहली के बाएं हाथ पर उनके एकदिवसीय मैच में पदार्पण के समय मिली कैप नंबर 175 का टैटू है। मार्च 2008 में अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान विराट कोहली ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। इस मैच में कोहली ने 22 गेंदों में 12 रन बनाए थे।

4. 269 टैटू

kohli 4

भारतीय कप्तान Virat Kohli के बाएं हाथ पर उनके टेस्ट मैच में पदार्पण करने पर मिली कैप का नंबर अंकित है। 2011 में जून में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में पदार्पण किया था। भारतीय टीम ने वह मैच 63 विकेट से जीत लिया था। कोहली ने एक बार कहा था कि ये नंबर मेरे पास रहेंगे। अब से 200 साल बाद भी जब कोई देखेगा तो इन नम्बरों के सामने मेरा ही नाम होगा। ये स्पेशल हमेशा मेरे ही पास रहेंगे।

5-6. माता-पिता के नाम का टैटू

kohli love

विराट कोहली (Virat Kohli) के बाएं हाथ के ऊपरी हिस्से में उनकी मां ' सरोज ' का नाम अंकित है।यह नाम उन्हें बहुत ही प्यारा है। साथ ही उन्होंने अपने पिता ' प्रेम ' का नाम भी उनके बाएं हाथ में अंकित है। कोहली के पिता 2006 में क्रिमिनल वकील का काम करते थे।

kohli 5.

7. भगवान शिव का टैटू

kohli 6

विराट कोहली ने अपने बाएं हाथ में ही भगवान शिव का भी एक टैटू बनवा रखा है। भगवान शिव बिल्कुल ऐसे लग रहे हैं जैसे वो माउंट एवरेस्ट पर ध्यान लगा रहे हैं। आपको बता दें कि कोहली भगवान शिव के भक्त हैं।

8. मठ का टैटू

kpohli 7

कोहली के कंधे के बाएं हिस्से में एक मठ का टैटू बना हुआ है। यह टैटू उनके भगवान शिव के टैटू के ठीक बगल में बना हुआ है। यह दर्शाता है कि कोहली को शान्ति और ताकत में कितना यकीन है।

9. वृश्चिक का टैटू

publive-image

विराट कोहली के दाएं हाथ के ऊपरी हिस्से में वृश्चिक का टैटू बना हुआ है। दरअसल कोहली की राशि भी वृश्चिक ही है। उनका जन्म 5 नवम्बर 1988 में हुआ था।

10. ॐ का टैटू

kohli 9

विराट कोहली के कंधे पर बने भगवान की आंख के ठीक बगल में भारतीय सभ्यता के पवित्र और आध्यात्मिक प्रतीक ॐ का चिन्ह बना हुआ है। कोहली को यह भी बहुत प्यारा है।

11. जनजातीय टैटू

kohlio 10

Virat Kohli के दाहिने सीने पर आदिवासियों को प्रदर्शित करता हुआ एक टैटू बना हुआ है। जो उनके काबिले, टीम और खासकर लड़ने की भावना और सबसे जरूरी वफ़ादारी को प्रस्तुत करता है।

विराट कोहली