BCCI को पैसों में तोल रही है ये कंपनी, IPL के हर सीजन में दे रही है मुंह मांगी रकम, कीमत जान चकरा जाएगा सिर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Tata will be paying 500cr per ipl season to the BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग के आगमी संस्करण की तैयारियों में जुट गई है। पिछले साल दिसंबर में आईपीएल 2024 की नीलामी आयोजित करने के बाद बीसीसीआई प्रायोजकों की तलाश में लगी हुई थी। वहीं, अब उसकी इस खोज का अंत हो गया है। क्योंकि भारतीय बोर्ड ने आईपीएल के अगले पांच संस्करणों के लिए स्पॉन्सर ढूंढ लिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस कंपनी को आईपीएल की स्पॉन्सरशिप मिली और वो बीसीसीआई (BCCI) को कितनी रकम देगी?

IPL स्पॉन्सर करने के लिए BCCI को ये कंपनी दे रही है करोड़ों रुपये

BCCI

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित आइपीएल दुनिया की मशहूर टी20 लीग है। भारत मूल के इस लीग में खेलने का सपना हर खिलाड़ी देखते है। क्योंकि इसके जरिए क्रिकेटर्स के लिए अपने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना काफी आसान हो जाता है। इसमें खिलाड़ियों पर न सिर्फ पैसों की बारिश होती है बल्कि उन्हें हजारों प्रशंसक बनाने का मौका भी मिलता है।

करोड़ों फैंस आईपीएल देखने का लुत्फ उठाते हैं, जिसके चलते स्पॉन्सरस की भी चांदी होती है। इसलिए बीसीसीआई भी आईपीएल की स्पॉन्सरशिप करोड़ों में बेचता है। वहीं, उसने अगले पांच साल के लिए इसका स्पॉन्सर ढूंढ लिया है। दरअसल, टाटा संस ने आईपीएल 2024 से 2028 के लिए 2500 करोड़ रुपये (500 करोड़ रुपये सालाना) देकर स्पॉन्सरशिप खरीदी है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

IPL में बढ़ेगी मुकाबलों की संख्या

IPL Logo

गौरतलब है कि आदित्य बिरला ग्रुप ने स्पॉन्सरशिप के लिए 2500 करोड़ रुपये की सबसबे बड़ी बोली लगाई थी, लेकिन टाटा ने राइट-टू-मैच का उपयोग कर स्पॉन्सरशिप अपने पास ही रख ली। लिहाजा, अब अगले चार साल तक आईपीएल 'टाटा आईपीएल' के न से ही जाना जाएगा। आईपीएल के मुकाबलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2024 में कुल 74 मुकाबले आयोजित करेगा। आईपीएल 2024 में इसमें दस मैच और जुड़ जाएंगे, जिसके चलते 84 मैच होंगे। फिर आईपीएल 2027 में मैच की संख्या बढ़कर 94 तक जाएगी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

bcci ipl indian cricket team IPL 2024