Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में लगभग 18 महीने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल जैसे अहम मुकाबले में टीम इंडिया में वापसी की थी. वापसी मैच अजिंक्य रहाणे दूसरे किसी भी भारतीय बल्लेबाज से ज्यादा प्रभावशाली नजर आए और पहली पारी में 89 तथा दूसरी पारी महत्वपूर्ण 46 रन बनाए. इस पारी के बावजूद अब अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर खतरे में नजर आ रहा है. इसकी वजह है एक युवा बल्लेबाज जो रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बना रहा है. पहले जानते हैं कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का करियर खतरे में क्यों आ गया है.
बीसीसीआई का ये है प्लान
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इस बात को वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में साबित कर चुके हैं. टीम इंडिया से जब बाहर थे तो घरेलू क्रिकेट में कई शतक जड़ते हुए उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी की और फाइनल मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन सच्चाई ये है कि ये बल्लेबाज अब 35 साल का हो गया है अगला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 2025 में होगा और तब तक ये खिलाड़ी 37 साल का हो चुका है. इस उम्र में वे फॉर्म तथा फिटनेस को मेंटेन रख पाएंगे की नहीं ये बड़ा सवाल है और इसी वजह से बीसीसीआई अब भविष्य के बारे में सोचते हुए उन्हें टेस्ट में आगे मौका शायद ही दे.
अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया में वापसी से पहले टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया मध्यक्रम की रीढ़ हुआ करते थे और उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीताने के अलावा कई बेहतरीन पारियां देश खेली हैं. इस बल्लेबाज ने देश के लिए अबतक 83 टेस्ट मैचों की 142 पारियों में 38.97 की औसत से 5,066 रन बनाए हैं. इसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं.
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम इंडिया में रिप्लेस करने के लिए तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) तैयार हैं. मिजोरम की तरफ से खेलने वाले तरुवर कोहली शानदार फॉर्म चल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने 2022-2023 रणजी ट्रॉफी में 6 मैचों की 10 पारियों में 57.60 की औसत से 746 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन है. वैसे कुल 55 प्रथम श्रेणी मैचों में वे 53.80 की औसत से 4573 रन बना चुके हैं. 2 तीहरा शतक लगा चुके इस बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14 शतक लगाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 307 रन है.
ये भी पढ़ें- फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ईशान किशन करेंगे अपना टेस्ट डेब्यू