एडम जाम्पा के रिप्लेसमेंट का RR ने किया ऐलान, तो 10वें नंबर पर शतक ठोकने वाले इस खिलाड़ी को आशीष नेहरा ने जोड़ा GT के साथ

Published - 22 Mar 2024, 08:52 AM

tanush kotian replaced adam-zampa in rajasthan royals team and B R Sharath replace Robin Minz in ipl...
  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर
    एडम जम्पा (Adam Zampa) के रूप में बड़ा झटका लगा है.
  • टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्होंने वर्क लोड मैनेजमेंट का हवाला देकर राजस्थान का दामन छोड़ दिया है.
  • लेकिन अब इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत से ही राजस्थान ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.
  • साथ ही 2022 की आईपीएल चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने भी रॉबिन मिंज के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों ने किन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.

राजस्थान ने Adam Zampa की जगह इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा

  • आपको बता दें कि झारखंड के खिलाड़ी रॉबिन मिंज बाइक दुर्घटना में घायल हो गये थे. इस वजह से वह आईपीएल 2024 से बाहर हो गए.
  • ऐसे में गुजरात टाइटंस ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बी आर शरथ को टीम में शामिल किया है.
  • राजस्थान रॉयल्स ने एडम जम्पा (Adam Zampa) की जगह ऑलराउंडर तनुष कोटियन को अपनी टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है.
  • आपको बता दें कि ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से मुंबई को रणजी ट्रॉफी का खिताब जिताया था.
  • साथ ही रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 10वें नंबर पर आकर शतक लगाया था. इस दोरान उन्होंने 123 रन कि पारी खेली.

जीटी ने 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर बी आर शरथ का लिया

  • आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को 3 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपने साथ ऑक्शन में जोड़ा था.
  • लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही वह बाइक एक्सीडेंट का शिकार हो गए. यही वजह है कि उन्हें इस सीजन टीम से बाहर होना पड़ा.
  • उनकी जगह जीटी ने कर्नाटक के विकेटकीपर बल्लेबाज बीआर शरथ को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर शामिल किया.
  • अब तक उन्होंने 28 टी20 मैचों के अलावा 20 प्रथम श्रेणी मैच और 43 लिस्ट ए मैच खेले हैं और उनके नाम 328 टी20 रन दर्ज हैं.
  • एडम जाम्पा (Adam Zampa) की बात करें तो उन्हें 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपये देकर फ्रेंचाइजी का सदस्य बनाया था.

एडम जाम्पा पिछले साल से लगातार क्रिकेट खेल रहे

  • जाम्पा (Adam Zampa) पिछले साल भी राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. लेकिन आईपीएल 2024 शुरू होने से 1 दिन पहले उन्होंने अपने वर्क लोड का हवाला देते हुए इस सीजन खेलने से सीधा इनकार कर दिया.
  • आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया स्पिनर पिछले साल हुए वनडे विश्व कप के बाद से बिना ब्रेक के अपने देश के लिए खेल रहे हैं.
  • ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खुद को पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिए उन्होंने भारतीय लीग से दूर होने का फैसला किया है.
  • ऐसे में उनकी जगह राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के ऑलराउंडर तनुश कोटियन को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है.

तनुष कोटियन का हालिया प्रदर्शन अद्भुत

  • मालूम हो कि तनुश कोटियन ने हाल ही में संपन्न रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. इस टूर्नामेंट में तनुष ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुंबई को ट्रॉफी जिताने में खास मदद की थी.
  • इस सीजन तनुष कोटियन ने 9 मैचों में 48 की औसत से 481 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक शामिल है.
  • इसके अलावा इस युवा ऑलराउंडर ने 5 बार पचास रन का आंकड़ा पार किया है. साथ ही 22 विकेट भी झटके हैं.
  • एडम जाम्प (Adam Zampa) की जगह आरआर में शामिल होने वाले खिलाड़ी के ओवरऑल करियर की बात करें तो उन्होंने 23 टी20, 26 प्रथम श्रेणी खेल और 19 लिस्ट ए मैचों में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है.
  • बल्लेबाजी में उन्होंने क्रमश: 1152, 90 और 62 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने इन मैचों में 75, 20 और 24 विकेट भी लिए हैं.

बीआर शरत के लिए बड़ा मौका

  • बीआर शरथ की बात करें तो वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
  • शरत का अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 28 टी20 मैचों में 328 रन बनाए हैं. जबकि 43 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 732 रन दर्ज हैं.
  • उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतक भी ठोके हैं. शरत को अभी तक बड़े मंच पर खेलने का मौका नहीं मिला था.
  • लेकिन आईपीएल का ये सीजन उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है. गुजरात टाइटंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा है.

ये भी पढ़ें :क्या शिखर धवन से छिन गई है पंजाब किंग्स की कप्तानी? जानिए गब्बर के फोटोशूट से गायब होने की वजह

Tagged:

tanush kotian Robin Minz Adam Zampa Gujarat Titans IPL 2024 rajasthan royals
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.